इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग सीजन शुरू हो गया है। हालांकि, इस बार टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए ज्यादा वक्त मिला है। टैक्सपेयर्स 15 सितंबर तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आमतौर रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई होती है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने भले ही डेडलाइन बढ़ाई है, लेकिन टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि डेडलाइन के करीब रिटर्न फाइल करने में जल्दबाजी में आपसे गलती हो सकता है, जिसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।