आजकल बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को टॉप-अप लोन का ऑफर बड़ी सहजता से देते हैं। अगर आपके पास पहले से होम लोन या पर्सनल लोन है और आपने समय पर किस्तें चुकाई हैं, तो बैंक आपको कम जोखिम वाला ग्राहक मानते हैं। ऐसे में वे बिना ज्यादा दस्तावेज मांगे, तुरंत अतिरिक्त रकम देने को तैयार रहते हैं। सुनने में यह बेहद आकर्षक लगता है जल्दी पैसा, आसान प्रक्रिया और एक ही EMI। लेकिन असलियत थोड़ी अलग है।
