सरकार ने यूनियन बजट में कहा है कि सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम है तो टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। यह टैक्स में बड़ी राहत है। इससे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले 75-80 फीसदी लोगों को टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। लेकिन, अगर किसी व्यक्ति की इनकम सालाना 12 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। टैक्सपेयर्स ने इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। आइए जानते हैं उनका क्या करना है।