SBI Amrit Kalash Scheme: देश का सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने अपनी 400 दिनों में अमीर बनाने वाली स्कीम बंद कर दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम 'अमृत कलश' बंद कर दी है। अमृत कलश योजना में निवेश का अंतिम समय 31 मार्च 2025 था। अब SBI बैंक ने वापिस ले ली है। SBI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से बैंक ने 'अमृत कलश' योजना को बंद कर दिया है। यहां जानें अगर आपने 31 मार्च 2025 को अप्लाई किया था, तो अब आपकी एफडी का क्या होगा।
अमृत कलश एफडी स्कीम लेने वालों का क्या होगा
जिन निवेशकों ने SBI की अमृत कलश योजना में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया है, उन्हें मैच्योरिटी पर इंटरेस्ट और मूल के साथ पैसा मिल जाएगा। अमृत कलश योजना के निवेशकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनका पैसा और इंटरेस्ट पूरे तरीके से सुरक्षित है।
अमृत कलश एफडी स्कीम एक शानदार सेविंग स्कीम थी जिसमें ग्राहक सिर्फ 400 दिनों के लिए निवेश करते थे। ये स्कीम 1 साल 2 महीने के करीब थी। हालांकि, अब इसमें निवेश नहीं कर सकते क्योंकि बैंक ने इसे वापिस ले लिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना 'अमृत कलश' में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 थी। यह योजना अप्रैल 2023 में शुरू की गई थी और ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसकी समय सीमा कई बार बढ़ाई गई थी।
SBI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से बैंक ने 'अमृत कलश' योजना को बंद कर दिया है।
अमृत कलश एफडी योजना की क्या थी खासियत
सामान्य ग्राहकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिल रहा था। यह दरें नियमित FD योजनाओं से 30 बेसिस पॉइंट्स अधिक थी। यह योजना घरेलू और अनिवासी भारतीय (NRI) दोनों के लिए खुली थी। यह 2 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट पर लागू थी। ग्राहक ब्याज को मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर ले सकते थे। विशेष टर्म डिपॉजिट पर ब्याज मैच्योरिटी पर दिया जाता था। इस योजना में आयकर अधिनियम के अनुसार टीडीएस की कटौती की जाती थी। योजना में लोन की सुविधा और समय से पहले निकालने की भी सुविधा थी।