SBI: एसबीआई चेक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चेक जारी करने वालों और ट्रांजेक्शन के लिए चेक से पेमेंट करने वालों को चेतावनी जारी की है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो ट्रांजेक्शन के लिए चेक देते हैं। हालांकि, चेक ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो साल पहले पॉजिटिव पेय सिस्टम शुरू किया था। यह तरीका चेक लेने और पैसे देने, चेक ट्रांसफर करने और चेक क्लियर करने जैसे लेन-देन में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए उपयोगी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी काफी समय से पॉजिटिव पे सिस्टम चला रहा है। एसबीआई पॉजिटिव पे सिस्टम चेक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक का लागू किया गया एक सुरक्षा उपाय है। यह चेक से छेड़छाड़ जैसी धोखाधड़ी को रोकने के लिए उपयोगी साबित हुआ है।