Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) 19 साल बाद अपनी किसी कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) का आईपीओ लाने वाली है। इसे लेकर मार्केट में काफी चर्चाएं हो रही हैं जैसे कि यह कब तक खुल जाएगा और इसका प्राइस बैंड क्या हो सकता है। इसे लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन बाजार के जानकार लोग अनुमान लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो यह 84 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है जबकि कुछ दिनों पहले यह 100 रुपये पर था तो इस प्रकार टाटा टेक के शेयरों की जीएमपी 16 रुपये गिरी है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश का फैसला नहीं लेना चाहिए बल्कि कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
Tata Tech IPO खुलने में अभी और कितना देर
टाटा टेक को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड कमीशन बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 27 जून को मंजूरी दी थी। आमतौर पर कंपनियां प्राइस बैंड तय करने और आईपीओ से जुड़ी बाकी फॉर्मैलिटीज पूरा करने 30 से 45 दिनों का समय लेती हैं। इस हिसाब से देखें तो टाटा टेक के आईपीओ को लेकर इस महीने गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर जारी होने की तारीख के एक साल के भीतर तक कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं।
क्या प्राइस बैंड हो सकता है फिक्स
सेबी के नियमों के मुताबिक आईपीओ लाने वाली कंपनियों को इश्यू खुलने के कम से कम पांच वर्किंग डेज पहले प्राइस बैंड का ऐलान करना होता है। प्राइस बैंड कितना हो सकता है, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि टाटा टेक के आईपीओ का प्राइस बैंड 280-285 रुपये की रेंज में हो सकता है।
टाटा टेक का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा यानी इसके तहत नए शेयर नहीं जारी होंगे। इश्यू के जरिए 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी जिसमें से 8.11 करोड़ शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) बेचेगी। इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स अपने हिस्से के 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 अपनी होल्डिंग से 48.6 लाख शेयरों को बेचेगी। टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी, अल्फा टीसी की होल्डिंग्स की 7.26 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स को इसके शेयर 7.40 रुपये के औसत भाव, अल्फा टीसी होल्डिंग्स को 25.10 रुपये और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 को 25.10 रुपये के औसत भाव पर इसके शेयर मिले थे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।