Get App

वर्ल्ड रैंकिंग में सेविंग करने के मामले में भारत चौथें नंबर पर, चीन सबसे ज्यादा करता है सेविंग – SBI सर्वे

India rank four in world saving country china top in list sbi report says all details

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 12:18 PM
वर्ल्ड रैंकिंग में सेविंग करने के मामले में भारत चौथें नंबर पर, चीन सबसे ज्यादा करता है सेविंग – SBI सर्वे
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इकोरैप रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सेविंग रेट 30.2% है, जो दुनिया के औसत 28.2% से ज्यादा है।

भारत में सेविंग करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है और यह आधुनिक वित्तीय बदलावों के बावजूद भी जारी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इकोरैप रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सेविंग रेट 30.2% है, जो दुनिया के औसत 28.2% से ज्यादा है। इस सेविंग रेट के साथ भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सेविंग करने वाला देश बन गया है। चीन (46.6%), इंडोनेशिया (38.1%) और रूस (31.7%) इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।

सेविंग के तरीकों में बदलाव

SBI की रिपोर्ट बताती है कि भारत में सेविंग के तरीके समय के साथ बदले हैं। 2011 में जहां केवल 50% लोग औपचारिक बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते थे, अब यह आंकड़ा 80% से अधिक हो गया है। इससे यह साफ होता है कि वित्तीय सर्विस अब ज्यादा लोगों तक पहुंच रही हैं।

नए निवेश के ऑप्शन की बढ़ती डिमांड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें