FD Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले साल मई से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू की थी। RBI के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी। बैंकों के बार-बार ब्याज दरें बढ़ाने के बाद एफडी की ब्याज दरें भी ग्राहकों को निवेश करने के लिए आकर्षित कर रही है। ज्यादातर ये सभी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहे हैं। बैंक आम जनता को 3 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.85 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।