Credit Cards

देश के टॉप 10 बैंक FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

FD Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले साल मई से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू की थी। RBI के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी। बैंकों के बार-बार ब्याज दरें बढ़ाने के बाद एफडी की ब्याज दरें भी ग्राहकों को निवेश करने के लिए आकर्षित कर रही है

अपडेटेड Jun 06, 2023 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
देश के टॉप 10 बैंक FD पर इतना दे रहे हैं ब्याज।

FD Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले साल मई से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू की थी। RBI के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी। बैंकों के बार-बार ब्याज दरें बढ़ाने के बाद एफडी की ब्याज दरें भी ग्राहकों को निवेश करने के लिए आकर्षित कर रही है। ज्यादातर ये सभी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहे हैं। बैंक आम जनता को 3 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर  सिटीजन को बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.85 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

बैंक एफडी इंटरेस्ट रेट

एक्सिस बैंक एफडी पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी से लेकर 7.6 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां आपको टॉप 10 बैंकों का ब्याज दर बता रहे हैं।


 

बैंक एफडी  सामान्य ग्राहक सीनियर सिटीजन
SBI 3% to 7.10% 3.50% to 7.60%
HDFC Bank 3.00% to 7.25% 3.50% to 7.75%
ICICI Bank 3.00% to 7.10% 3.50% to 7.60%
पीएनबी 3.50% to 7.25% 4.00% to 7.75%
एक्सिस बैंक 3.50% to 7.10% 3.50% to 7.85%
केनरा बैंक 4.00% to 7.25% 4.00% to 7.75%
कोटक महिंद्रा बैंक 2.75% to 7.20% 3.25% to 7.70%
Union Bank 3% to 7% 3.50% to 7.50%
Yes Bank 3.25% to 7.50% 3.75% to8.25%
Bank of Baroda 3% to 7.25% 3.50% to 7.55%

 NELCO, नुवोको विस्टास और ओरिएंट सीमेंट के शेयरों में होगी 14% तक की कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।