Diwali 2023: दिवाली से पहले ज्यादातर लोग अपने घर की साफ सफाई, पेंट, रंग रोगन, डीप क्लीनिंग जैसे कई काम कराते हैं। फेस्टिवल का ये समय ऐसा होता है जब ज्यादातर नया फर्नीचर खरीदते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने के जगह कम दाम में क्वालिटी फर्नीचर खरीदना चाहते हैं तो देश की 5 बड़ी फर्नीचर मार्केट मे जा सकते हैं। यहां बड़े ब्रांड की तुलना में आधी कीमत यानी 50 फीसदी कम दाम में फर्नीचर मिलता है। आइए जानते हैं इन बाजारों के बारे में..
कीर्ति नगर मार्केट, दिल्ली
कीर्ति नगर मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। यहां 2,000 से अधिक फर्नीचर दुकानें हैं। यहां आपको कमरे के लिए फर्नीचर से लेकर घर और ऑफिस के लिए फर्नीचर आसानी से मिल जाएगा। घर के कमरों के लिए डिजाइनर बेड, छोटे सोफे, डाइनिंग टेबल, एंटरटेनमेंट यूनिट पढ़ने के लिए टेबल-चेयर सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चरर्स ज्यादा है जिसके कारण यहां महंगा फर्नीचर भी रिटेल मार्केट की तुलना में 30 से 40 फीसदी कम दाम में मिलता है। यहां आप अपनी पसंद का फर्नीचर ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं।
पंचकुईयां मार्केट, दिल्ली
दिल्ली की पंचकुईयां मार्केट फर्नीचर की होलसेल मार्केट है। यहां आपको कमरे के लिए बेड, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, टेबल-चेयर, कॉर्नर टेबल, चेयर सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर की करीब 1,000 से अधिक दुकाने हैं। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चरर्स ज्यादा है जिसके कारण यहा फर्नीचर रिटेल मार्केट और फर्नीचर शोरूम की तुलना में लगभग आधे दाम में मिलता है। इस मार्केट में भी आप फर्नीचर अपनी पसंद से ऑर्डर पर बनवा सकते हैं।
मुंबई का चोर बाजार दक्षिणी मुंबई के मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास है। ये मार्केट करीब 150 साल पुराना है। यहां हर तरह का फर्नीचर आपको मिल जाएगा। यहां कमरे के बेड कम दाम में मिल जाएगा।
पुणे की बाजीराव मार्केट में बच्चों के कमरों के लिए डिजाइनर बेड, छोटे सोफे, पढ़ने के लिए टेबल-चेयर सब मिल जाएगा। इस मार्केट में महंगे ब्रांड की तुलना में आधे दाम में फर्नीचर मिल जाएगा। यहां आप ऑर्डर देकर फर्नीचर भी बनवा सकते हैं। अपने बजट में रहते हुए फर्नीचर खरीदने के लिए ये बेस्ट मार्केट है।
बंजारा मार्केट, गुरुग्राम, हरियाणा
गुरुग्राम के लोगों के बीच बन्जारा फर्नीचर मार्केट काफी फेमस है। यहां आपको बच्चों के कमरे के लिए नए फर्नीचर से लेकर पुराना फर्नीचर मिल जाएगा। यहां सोफा, बेड, टेबल चेयर सेट सही रेट में मिल जाएंगे।