Special FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक के बार-बार रेपो रेट में बदलाव करने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। यदि आप भी आकर्षक दरों का Fixed Deposit पर लाभ कमाना चाहते हैं तो इस एफडी में 31 मार्च तक निवेश कर सकते हैं। बैंक ग्राहकों को लिमिटेड पीरियड ऑफर दे रहे हैं। यहां आपको पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक के बारे में बता रहे हैं जो ग्राहकों को स्पेशल एफडी ऑफर कर रहा है। ये योजना बैंक ने 19 दिसंबर 2022 को शुरू की थी और अब 31 मार्च 2023 को खत्म होने वाली है। बैंक इस योजना के तहत आम जनता को 7.00% की ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है। IND SHAKTI 555 DAYS योजना के तहत 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। ये निवेश 555 दिनों के लिए करना होगा
इंडियन बैंक की योजना IND SHAKTI 555 DAYS
इंडियन बैंक "IND SHAKTI 555 DAYS" की स्पेशल एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक 5,000 रुपये और 2 करोड़ से कम के निवेश पर ज्यादा ब्याज इश योजना IND SHAKTI 555 DAYS के तहत दे रहा है। बैंक इस पर 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये एफडी स्कीम 555 दिनों की है। ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च 203 तक ही है। यानी, आपके पास इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कम दिनों का ही समय बचा है। बैंक ने यह स्कीम 19 फरवरी 2022 को लॉन्च की थी।
महिलाओं के लिए भी है इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी
इंडियन बैंक बैंक महिलाओं को 400 दिनों की स्पेशल एफडी योजना (Fixed Deposit) दे रहा है। ये स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट, इंड सुपर 400 डेज को 6 मार्च 2023 से शुरू किया गया। ये योजना 400 दिनों के लिए है। योजन के तहत महिलाएं 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकती हैं। 400 दिनों के हिसाब से महिलाओं को उच्चतम ब्याज ऑफर किया जा रहा है।