इंडियन बैंक ने स्पेशल FD पर घटाया इंटरेस्ट, रेगुलर एफडी पर भी कम किया ब्याज

Indian Bank ने अपनी स्पेशल और रेगुलर एफडी के इंटरेस्ट को घटा दिया है। इंडियन बैंक ने 444 दिनों की IND SECURE और नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Indian Bank ने अपनी स्पेशल और रेगुलर एफडी के इंटरेस्ट को घटा दिया है।

Indian Bank ने अपनी स्पेशल और रेगुलर एफडी के इंटरेस्ट को घटा दिया है। इंडियन बैंक ने 444 दिनों की IND SECURE और नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें 9 जून 2025 से लागू हैं। IND SECURE योजना में निवेश 30 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक ने 555 दिनों की एफडी IND GREEN के इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है।

444 दिनों की IND SECURE एफडी योजना

शुरुआत: 8 मई 2025 को लॉन्च


न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये

अधिकतम निवेश: 3 करोड़ रुपये से कम

इंटरेस्ट रेट

आम ग्राहकों को मिलेगा सालाना - 6.90% का इंटरेस्ट

सीनियर सिटीजन (senior citizens) को 7.40% सालाना इंटरेस्ट मिलेगा।

सुपर सीनियर नागरिक को 7.65% सालाना इंटरेस्ट मिलेगा।

पहले इतना मिल रहा था इंटरेस्ट: आम ग्राहकों के लिए 7.15%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.65% और सुपर सीनियर नागरिकों के लिए 7.90% ब्याज मिलेगा।

इस बार खास तौर पर सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन नागरिकों के लिए रिटर्न को बेहतर बनाया गया है, ताकि उनकी सेविंग पर ज्यादा फायदा मिल सके।

IND GREEN - 555 दिनों की FD – इस एफडी की दरों में बदलाव नहीं किया गया है।

लॉन्च: 8 मई 2025

न्यूनतम निवेश: 1,000 करोड़ रुपये

अधिकतम निवेश: 3 करोड़ रुपये से कम

इंटरेस्ट रेट

आम ग्राहकों के लिए 6.80%

सीनियर सिटीजन को 7.30%

सुपर सीनियर नागरिकों को 7.55%

इस FD योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह पहले की ही दरों पर उपलब्ध है।

अन्य नियमित FD दरें - 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर

क्या बदला और क्यों?

IND SECURE पर दरों में कटौती: पहले यह आम ग्राहकों के लिए 7.15% थी, जो अब 6.90% रह गई है। सीनियर व सुपर सीनियर नागरिकों को थोड़ी राहत देने और आम ग्राहकों के लिए दों को बैलेंस किया है। IND GREEN पर कोई बदलाव नहीं: इस योजना में दरों को स्थिर रखा गया है।

किसे करना चाहिए 444 दिनों की FD में निवेश

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो IND SECURE (444 दिन) योजना में निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह नियमित FD की तुलना में थोड़े बेहतर रिटर्न देती है। Indian Bank की नई FD दरें 9 जून 2025 से शुरू हो चुकी हैं। IND SECURE व IND GREEN में विविध विकल्प उपलब्ध हैं।

9 जून 2025 से लागू ब्याज दरों पर इंटरेस्ट

7–14 दिन: 2.80%

15–29 दिन: 2.80%

30–45 दिन: 3.00%

46–90 दिन: 3.25%

91–120 दिन: 3.50%

121–180 दिन: 3.85%

181 दिन–9 महीने: 4.50%

9–12 महीने: 4.75%

1 साल: 6.10%

1–2 साल (excluding 444/555 दिन): 6.60%

444 दिन FD: 6.90%

555 दिन FD: 6.80%

2–3 साल: 6.40%

3–5 साल: 6.25%

5 साल और ऊपर: 6.00%

8th Pay Commission लागू होने में लग जाएंगे 2 साल! साल 2026 में सैलरी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 12, 2025 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।