Indian Overseas Bank Home Loan Rates: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। आईओबी ने अपने होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन से जुड़ी दरों को कम कर दिया है। अब ग्राहकों की होम लोन EMI कम हो जाएगी। इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए सभी लोन पीरियड पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.10% की कटौती की है। ये नई दरें 15 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं।
बैंक के एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) ने यह फैसला 14 जुलाई को अपनी बैठक में लिया। इससे पहले बैंक ने 12 जून को रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया था, जिससे पहले ही कर्ज सस्ता हो गया था।
इंडियन ओवरसीज बैंक के नए MCLR रेट्स
ओवरनाइट MCLR: 8.25% से घटकर 8.15%
1-महीना MCLR: 8.50% से घटकर 8.40%
3-महीना MCLR: 8.65% से घटकर 8.55%
6-महीना MCLR: 8.90% से घटकर 8.80%
1-साल MCLR: 9.10% से घटकर 9.00%
इस कटौती का सीधा फायदा बैंक के रीटेल और कॉर्पोरेट कर्जदारों को मिलेगा। इससे उनकी ईएमआई कम हो सकती है और लोन लेना सस्ता होगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस पहल के साथ ही, एक अन्य सरकारी बैंक इंडियन बैंक ने भी सभी सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाले चार्जेस को 7 जुलाई से खत्म कर दिया है। इसके अलावा, बैंक ने भी 3 जुलाई से एक साल की MCLR दर में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर उसे 9.00% कर दिया है। दोनों बैंकों की यह पहल कर्ज को सस्ता बनाने और ग्राहकों को राहत देने की दिशा में अहम मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब लोग महंगाई से राहत की उम्मीद कर रहे हैं।