Indian Railway: भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब जिन कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है, उन्हें एक करोड़ रुपये तक का एक्सीडेंटल मृत्यु इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इस सर्विस के लिए न तो कोई एक्स्ट्रा प्रीमियम देना होगा और न ही मेडिकल टेस्ट की जरूरत पड़ेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में रेलवे और SBI के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।