भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग में किये 7 बड़े बदलाव, ट्रेन टिकट बुकिंग के टाइम आएंगे काम

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने जुलाई 2025 से कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। इनका मकसद टिकट बुकिंग को आसान बनाना, दलालों पर रोक लगाना और सर्विस को ट्रांसपेरेंट बनाना है

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने जुलाई 2025 से कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा।

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने जुलाई 2025 से कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। इनका मकसद टिकट बुकिंग को आसान बनाना, दलालों पर रोक लगाना और सर्विस को ट्रांसपेरेंट बनाना है। आइए जानते हैं कि भारतीय रेलवे के कौन-कौन से नियम बदले हैं।

Tatkal टिकट बुक करने के लिए अब आधार जरूरी

अब 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर Tatkal टिकट सिर्फ वही लोग बुक कर पाएंगे, जिनका आधार उनके IRCTC अकाउंट से जुड़ा होगा। मतलब पहले आधार लिंक कराना होगा और फिर उसकी OTP से वैरिफिकेशन करनी होगी। 15 जुलाई से यह OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगी।


काउंटर और एजेंट से भी टिकट लेने पर लगेगा OTP

अब सिर्फ ऑनलाइन नहीं, बल्कि रेलवे काउंटर या रजिस्टर एजेंट से Tatkal टिकट लेने पर भी आपको OTP वेरिफिकेशन कराना होगा। यह कदम फर्जी बुकिंग और दलाली रोकने के लिए उठाया गया है।

एजेंट्स के लिए टिकट बुकिंग का समय तय

रेलवे ने तय किया है कि अधिकृत एजेंट अब कुछ समय तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे ताकि आम लोग पहले टिकट बुक कर सकें।

AC क्लास की टिकट: सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

Non-AC क्लास की टिकट: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे।

अब रिजर्वेशन चार्ट पहले बनेगा

ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बना दिया जाएगा। अगर ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले चलती है, तो उसका चार्ट पिछली रात 9 बजे ही तैयार हो जाएगा। पहले यह काम ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले होता था।

बढ़ा रेलवे का किराया

रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर महंगा कर दिया है।

500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं

501 से 1500 किलोमीटर तक 5 रुपये की बढ़ोतरी

1501 से 2500 किलोमीटर तक ₹10 रुपये की बढ़ोतरी

2501 से 3000 किलोमीटर तक ₹15 रुपये की बढ़ोतरी

AC क्लास की ट्रेनों में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसमें राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, तेजस जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया है।

रिजर्वेशन और अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं

ये बात अच्छी है कि रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य चार्ज पहले जैसे ही रहेंगे। GST भी पहले की तरह ही लगेगा।

Tatkal टिकट के लिए आधार लिंक कैसे करें?

IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।

My Account में लॉग इन करें।

Authenticate User ऑप्शन पर क्लिक करें।

आधार नंबर डालें और OTP से वैरिफाई करें।

Share Market Holiday: अगर हुआ ऐसा, तो सोमवार को बंद हो सकता है शेयर बाजार, जानिये क्या है वजह

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 04, 2025 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।