Indian Railway: वेटिंग टिकट से स्लीपर या AC कोच से नहीं कर पाएंगे सफर, बदल चुके हैं रेलवे के नियम

Indian Railway: अगर आपका ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो अब आप स्लीपर या एसी डिब्बों में सफर नहीं कर पाएंगे। 1 मई 2025 से रेलवे ने ये नया नियम लागू कर दिया है। अब वेटिंग टिकट वाले सिर्फ जनरल अनरिजर्व्ड डिब्बों में ही सफर कर सकते हैं। चाहे आपने टिकट ऑनलाइन लिया हो या काउंटर से

अपडेटेड May 02, 2025 पर 5:58 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railway: अगर आपका ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो अब आप स्लीपर या एसी डिब्बों में सफर नहीं कर पाएंगे।

Indian Railway: अगर आपका ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो अब आप स्लीपर या एसी डिब्बों में सफर नहीं कर पाएंगे। 1 मई 2025 से रेलवे ने ये नया नियम लागू कर दिया है। अब वेटिंग टिकट वाले सिर्फ जनरल अनरिजर्व्ड डिब्बों में ही सफर कर सकते हैं। चाहे आपने टिकट ऑनलाइन लिया हो या काउंटर से। अगर कोई वेटिंग टिकट लेकर जबरदस्ती स्लीपर या एसी कोच में चढ़ता है, तो उसे जुर्माना देना होगा।

स्लीपर कोच में पकड़े जाने पर 250 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।

AC कोच में सफर करते पकड़े गए तो 440 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा।


साथ में, टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) ऐसे यात्रियों को अगले स्टेशन पर उतार भी सकता है और उनके बोर्डिंग स्टेशन से अगला स्टेशन तक का किराया भी ले सकता है।

अब सिर्फ 2 महीने पहले बुक होगा टिकट

रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा भी घटा दी है। अब आप ट्रेन का टिकट 120 दिन पहले नहीं, सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक कर सकते हैं। यानी पहले जहां आप 4 महीने पहले टिकट ले सकते थे, अब सिर्फ 2 महीने पहले ही बुकिंग होगी।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अब मोबाइल OTP जरूरी

अब अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे, तो मोबाइल OTP से वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इससे फर्जी बुकिंग और गलत इस्तेमाल पर रोक लगेगी।

रेलवे का कहना है कि ये सारे नियम इसलिए लाए गए हैं ताकि आरक्षित डिब्बों में भीड़ कम हो और यात्रियों को ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित सफर मिल सके। तो अगली बार ट्रेन में सफर करने से पहले ध्यान रखें। अगर आपकी टिकट वेटिंग में है तो स्लीपर या एसी कोच में चढ़ने की गलती मत कीजिए, वरना जुर्माना और उतरवाया जाना तय है।

ITR Filing: आयकर रिटर्न दाखिल करने की कब शुरू होगी प्रक्रिया? जानें ITR-1 और ITR-4 में क्या हुए नए बदलाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।