अभ इस देश में भी भारतीय UPI की हुई एंट्री, डिजिटल भुगतान होगा और भी आसान

UPI अब मलेशिया में भी उपलब्ध हो गया है, जिससे भारतीय पर्यटक वहां के स्थानीय व्यापारिक स्थलों पर अपने पसंदीदा UPI ऐप्स से तत्काल भुगतान कर सकेंगे।

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:17 PM
Story continues below Advertisement

राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा NIPL ने मलेशिया के पेमेंट गेटवे Razorpay Curlec के साथ साझेदारी कर भारतीय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। अब भारतीय यात्री मलेशिया में अपने पसंदीदा UPI ऐप्स जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम के जरिए सीधे लेनदेन कर सकेंगे।

सुविधा के फायदे

इस नए कदम से भारतीय पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की झंझट और विदेशी क्रेडिट-डेबिट कार्ड के अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा, मलेशियाई व्यापारी भी भारतीय ग्राहकों से सीधे और तुरंत भुगतान प्राप्त कर सकेंगे, जिससे व्यापारिक लेनदेन सरल और तेज होंगे।

UPI का वैश्विक विस्तार


मलेशिया के साथ यह समझौता भारत के डिजिटल भुगतान को नौ देशों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाता है। अब UPI का इस्तेमाल फ्रांस, UAE, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, कतर और मलेशिया में किया जा सकता है, जो भारत की डिजिटल क्रांति को एशिया समेत विश्व स्तर पर मजबूत करता है।

विशेषज्ञों की राय

Razorpay के सह-संस्थापक शशांक कुमार ने कहा, "UPI ने भारत में भुगतान के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। अब उसी नवोन्मेष और भरोसे को मलेशिया में भी लेकर जा रहे हैं।" NIPL के CEO रितेश शुक्ला ने इस साझेदारी को भारत के वैश्विक भुगतान नेटवर्क को विस्तारित करने का एक बड़ा कदम बताया।

इस पहल से न केवल भारतीय यात्रियों के लिए भुगतान सुविधाएं आसान होंगी, बल्कि मलेशियाई व्यवसायों को भी भारतीय पर्यटन बाजार में बेहतर हिस्सेदारी प्राप्त होगी। भविष्य में अन्य देशों में भी UPI का विस्तार योजना के तहत किया जाएगा, जिससे सीमा पार डिजिटल वित्तीय सेवा का व्यापक नेटवर्क बनेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।