राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा NIPL ने मलेशिया के पेमेंट गेटवे Razorpay Curlec के साथ साझेदारी कर भारतीय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। अब भारतीय यात्री मलेशिया में अपने पसंदीदा UPI ऐप्स जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम के जरिए सीधे लेनदेन कर सकेंगे।
इस नए कदम से भारतीय पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की झंझट और विदेशी क्रेडिट-डेबिट कार्ड के अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा, मलेशियाई व्यापारी भी भारतीय ग्राहकों से सीधे और तुरंत भुगतान प्राप्त कर सकेंगे, जिससे व्यापारिक लेनदेन सरल और तेज होंगे।
मलेशिया के साथ यह समझौता भारत के डिजिटल भुगतान को नौ देशों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाता है। अब UPI का इस्तेमाल फ्रांस, UAE, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, कतर और मलेशिया में किया जा सकता है, जो भारत की डिजिटल क्रांति को एशिया समेत विश्व स्तर पर मजबूत करता है।
Razorpay के सह-संस्थापक शशांक कुमार ने कहा, "UPI ने भारत में भुगतान के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। अब उसी नवोन्मेष और भरोसे को मलेशिया में भी लेकर जा रहे हैं।" NIPL के CEO रितेश शुक्ला ने इस साझेदारी को भारत के वैश्विक भुगतान नेटवर्क को विस्तारित करने का एक बड़ा कदम बताया।
इस पहल से न केवल भारतीय यात्रियों के लिए भुगतान सुविधाएं आसान होंगी, बल्कि मलेशियाई व्यवसायों को भी भारतीय पर्यटन बाजार में बेहतर हिस्सेदारी प्राप्त होगी। भविष्य में अन्य देशों में भी UPI का विस्तार योजना के तहत किया जाएगा, जिससे सीमा पार डिजिटल वित्तीय सेवा का व्यापक नेटवर्क बनेगा।