Credit Cards

इंडिगो शुरू करेगा दिल्ली-Guangzhou, हनोई की डायरेक्ट फ्लाइट, 10 नवबंर से होगी शुरुआत

इंडिगो एयरलाइन दिल्ली- Guangzhou की डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने वाला है। भारत और चीन के बीच कूटनीतिक संपर्क फिर से बढ़ने के बीच इंडिगो एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली और Guangzhou चीन के बीच सीधे फ्लाइट्स 10 नवंबर 2025 से शुरू करेगी

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 8:40 PM
Story continues below Advertisement
इंडिगो एयरलाइन ने दिल्ली- Guangzhou की डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने वाला है।

इंडिगो एयरलाइन दिल्ली- Guangzhou की डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने वाला है। भारत और चीन के बीच कूटनीतिक संपर्क फिर से बढ़ने के बीच इंडिगो एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली और Guangzhou चीन के बीच सीधे फ्लाइट्स 10 नवंबर 2025 से शुरू करेगी। इसके अलावा इंडिगो दिल्ली-हनोई वियतनाम के बीच फ्लाइट्स 20 दिसंबर 2025 से चलाएगी।

इससे पहले इंडिगो ने कोलकाता और Guangzhou के बीच रोजाना फ्लाइट्स शुरू करने की योजना 26 अक्टूबर 2025 से बताई थी। अब दिल्ली को भी दूसरा हब बनाया गया है, जिससे एशिया के दो महत्वपूर्ण और तेजी से बढ़ते हुए शहरों तक पहुंच आसान होगी।

इंडिगो ने बताया कि उन्होंने COVID-19 महामारी से पहले भारत और चीन के बीच फ्लाइट्स चलाई थीं और अभी भी उसके पास आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोकल पार्टनर हैं। इसका मतलब है कि नई फ्लाइट्स तेजी से और आसानी से शुरू की जा सकती हैं।


ध्यान देने वाली बात है कि 2020 के बाद भारत और चीन के बीच कोई सीधे फ्लाइट नहीं थी, जबकि चीन अभी भी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर बना हुआ है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में चीन की यात्रा के बाद आया है। यह मोदी की सात साल में पहली चीन यात्रा थी, जिसमें उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान, मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन विकास साझेदार हैं। चीन कोई कंपिटिशन नहीं है और दोनों देशों ने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने भारत की बिलेट्रल टाईज सुधारने की प्रतिबद्धता जताई, लेकिन व्यापार घाटे पर चिंता भी व्यक्त की, जो अब लगभग 99.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। उन्होंने भारत-चीन विवादित सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता भी दोहराई, जहां 2020 में टकराव के बाद लंबे समय तक सैनिक तनाव रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।