CNG Price Hike: सीएनजी भरवाना अब महंगा हो गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) ने राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत प्रति किग्रा एक रुपये बढ़ा दिया है। पिछले महीने राजधानी दिल्ली में एक किग्रा सीएनजी भरवाने में 76.ज09 रुपये खर्च होते थे लेकिन अब इसके लिए 77.09 रुपये खर्च करने होंगे। सीएनजी की नई खुदरा कीमतें आज 3 मई से सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई है। नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रति किग्रा सीएनजी की कीमत 84.70 रुपये से बढ़कर 85.70 रुपये हो गई है। यहां नीचे कुछ अहम शहरों में सीएनजी की खुदरा कीमतों के बारे में बताया जा रहा है।
