Credit Cards

PMJJBY-PMSBY Premium: सरकार ने 7 सालों बाद बढ़ाया इन दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम, जानिए अब इतना करना होगा पेमेंट

सरकार ने मंगलवार को अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया

अपडेटेड May 31, 2022 पर 9:36 PM
Story continues below Advertisement
PMJJBY की प्रीमियम 32 फीसदी और PMSBY की प्रीमियम 67 फीसदी बढ़ी है

सरकार ने मंगलवार को अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया। ऐसा इन योजनाओं को आर्थिक रूप से व्यवहारिक बनाए रखने को लिए किया गया है।

PMJJBY की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। इस तरह अब इस स्कीम के तलह लोगों को सालाना 436 रुपये प्रीमियम देना होगा, जो पहले 330 रुपये थे। वहीं PMSBY के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। नई प्रीमियम दरें एक जून 2022 से प्रभावी हैं।

इस तरह PMJJBY की प्रीमियम 32 फीसदी और PMSBY की प्रीमियम 67 फीसदी बढ़ी है। बढ़ोतरी का यह फैसला इन योजनाओं के तहत किए गए दावों के आधार पर किया गया है।


यह भी पढ़ें- LIC का शेयर 3% फिसला, मार्केट कैप में आई ₹17000 करोड़ की गिरावट

31 मार्च 2022 तक के आकड़े के मुताबिक, PMJJBY और PMSBY के तहत एक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या क्रमशः 6.4 करोड़ और 22 करोड़ थी।

प्रीमियम से अधिक पहुंच गया था क्लेम का भुगतान

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरुआत से 31 मार्च 2022 तक प्रीमियम के तौर पर बीमाधारकों से 1,134 करोड़ रुपये की राशि कलेक्ट की गई, जबकि 2,513 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया है।

इसी तरहप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत प्रीमियम के रूप में 9,737 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई और 14,144 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया। ऐसे में इन योजनाओं को आर्थिक रूप से व्यवहारिक रखने के लिए इनका प्रीमियम बढ़ाना जरूरी हो गया था।

सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि अगले 5 सालों में PMJJBY के तहत दायरे को 6.4 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ और PMSBY के तहत कवरेज को 22 करोड़ से बढ़ाकर 37 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या है इन योजनाओं का लाभ

बता दें कि इसी तरहप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) बैंक या डाकघर में खाता रखने वाले 18-50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को किसी भी कारण से मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देती है। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 18-70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता होने पर दो लाख रुपये और आंशिक स्थायी विकलांगता पर एक लाख रुपये का बीमा कवर देती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।