Get App

प्रदूषण से परेशान हैं तो भी काम आएगा Health Insurance, जानिए इसके फीचर्स और प्रीमियम

प्रदूषण से बढ़ने वाली बीमारियों से बचना इन दिनों मुश्किल है। ऐसे में बेहतर यही है कि हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें। हमेशा ये सलाह दी जाती है कि अपने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ परामर्श, दवाओं और डायग्नोस्टिक टेस्ट को कवर करने के लिए ओपीडी कवर भी लें, बढ़ते प्रदूषण के कारण ओपीडी कवर की बार-बार आवश्यकता हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 5:14 PM
प्रदूषण से परेशान हैं तो भी काम आएगा Health Insurance, जानिए इसके फीचर्स और प्रीमियम
Delhi Air Pollution Update: दिवाली के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है

सर्दियां शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर और भारत के कुछ अन्य हिस्सों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जिसके कारण गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से सांस संबंधी बीमारियां और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), निमोनिया और सांस या ब्रोन्कियल रुकावट के गंभीर मामले भी हो सकते हैं। ऐसे खर्चों को कवर करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस महत्वपूर्ण हो जाता है। भारत में अधिकांश स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदूषण-संबंधी बीमारियों को कवर करती हैं। यह योजनाएं आम तौर पर अस्थमा या सीओपीडी जैसे सांस संबंधी बीमारियों के लिए इमरजेंसी के दौरान अस्पताल में भर्ती होने को कवर करती हैं, जिनके लिए आईसीयू या गंभीर देखभाल की आवश्यकता होती है।

एयर पॉल्यूशन के उच्च स्तर के लंबे समय तक संपर्क में रहने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं। यह हेल्थ इंश्योरेंस को इस समय के दौरान एक उत्तम सुरक्षा कवच बनाता है। यह हमेशा सलाह दी जाती है कि अपने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ परामर्श, दवाओं और डायग्नोस्टिक टेस्ट को कवर करने के लिए ओपीडी कवर भी लें, बढ़ते प्रदूषण के कारण ओपीडी कवर की बार-बार आवश्यकता हो सकती है।

प्रदूषण और इसके लंबे समय तक रहने वाले असर 

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषित हवा में सांस लेना एक दिन में 25-30 सिगरेट पीने के समान है। कम समय के लिए होने वाले प्रभावों में आंखों में जलन, गले में खुजली और सांस लेने में तकलीफ जैसी सांस संबंधी समस्याएं शामिल हैं। हालांकि, वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के लंबे समय तक संपर्क में रहने से फेफड़ों के कैंसर और पुरानी हृदय रोग का खतरा भी बढ़ सकता है। यह किसी व्यक्ति के जीवन से कई वर्ष छीन सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें