Get App

Investment Plans: हर महीने 1000 रुपए निवेश से लाखों का फंड कैसे बनाएं, जानिए टॉप 4 प्लान्स

Investment Plans: हर महीने 1000 रुपए निवेश से भी सही योजना चुना जाए तो 15 वर्षों में लाखों का फंड तैयार हो सकता है। PPF, SIP, SSY और पोस्ट ऑफिस RD जैसी योजनाएं सुरक्षित और टैक्स लाभ के साथ बेहतर रिटर्न देती हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 5:39 PM
Investment Plans: हर महीने 1000 रुपए निवेश से लाखों का फंड कैसे बनाएं, जानिए टॉप 4 प्लान्स

छोटी बचत भी समय के साथ बड़े वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकती है, बस जरूरी है सही निवेश योजना चुनना और नियमित निवेश करना। अगर आप हर महीने केवल 1000 रुपए बचाकर सही योजना में निवेश करते हैं, तो 15 वर्षों में लाखों रुपये जुटा सकते हैं। आइए जानें भारत की चार प्रमुख योजनाओं की खासियत और फायदे।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सुरक्षित और टैक्स फ्री विकल्प है, जिसमें 7.1% सालाना ब्याज मिलता है। 15 साल तक महीने के 1000 रुपए निवेश पर लगभग 3.25 लाख रुपये का फंड बन जाएगा। इसमें 5 साल बाद आंशिक निकासी की भी सुविधा है, जिससे जरूरत आने पर पैसे निकालना आसान रहता है।

सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं तो यह विकल्प अच्छा है। यहां 12% तक की दर से रिटर्न मिल सकता है। 15 साल में यह निवेश लगभग 4.75 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। इसमें पैसा कभी भी निकाला जा सकता है और मासिक निवेश राशि भी बढ़ाई जा सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खासकर बेटियों के भविष्य के लिए शानदार विकल्प है। इसमें 8.2% ब्याज दर है और 15 साल के निवेश पर करीब 5.54 लाख रुपये बन सकते हैं। इसके अलावा, यह योजना टैक्स बचत भी प्रदान करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें