उत्तर प्रदेश स्थित BL एग्रो अपने कारोबार को तेजी से बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ने अगले पांच वर्षों में अपने राजस्व को वर्तमान से लगभग 2.5 गुना बढ़ाकर ₹20,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी आगामी समय में कुल ₹3,000 करोड़ का निवेश करेगी, जिसमें खाद्य तेल के अलावा चावल और दूध जैसे नए क्षेत्रों में विस्तार भी शामिल है। BL एग्रो उत्तर प्रदेश का एक पारिवारिक स्वामित्व वाला समूह है, जो 'बैल कोल्हू' ब्रांड के तहत प्रमुख रूप से खाद्य तेल और 'नरिश' समेत अन्य ब्रांड के अंतर्गत प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों का उत्पादन और बिक्री करता है।