Get App

TCS Layoffs: नौकरी जाने पर कंपनी की तरफ से मिलने वाले कंपनसेशन पर कितना टैक्स लगता है?

कंपनियों के एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने और उन्हें कंपनसेशन देना नई बात नहीं है। लेकिन, ऐसे कंपनसेशन पर टैक्स के नियमों के पड़ने वाले असर को समझना एंप्लॉयीज के लिए जरूरी है। उन्हें इसे पूरी तरह से समझने के बाद ही कंपनी के कंपनसेशन पैकेज पर हस्ताक्षर करने चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:50 PM
TCS Layoffs: नौकरी जाने पर कंपनी की तरफ से मिलने वाले कंपनसेशन पर कितना टैक्स लगता है?
एंप्लॉयीज को आर्थिक मुश्किल से बचाने के लिए कंपनियां सेवरेंस पैकेज ऑफर करती हैं।

टीसीएस के बड़ी संख्या में सीनियर एंप्लॉयीज को नौकरी से हटा देने की खबर से आईटी सेक्टर के एंप्लॉयीज को बड़ा झटका लगा। हालांकि, कंपनी ने एंप्लॉयीज की बची हुई नौकरी के पीरियड के हिसाब से कंपनसेशन दिया है। यह छह महीनों से लेकर 2 सााल के बीच है। कंपनियों के एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने और उन्हें कंपनसेशन देना नई बात नहीं है। लेकिन, ऐसे कंपनसेशन पर टैक्स के नियमों के पड़ने वाले असर को समझना एंप्लॉयीज के लिए जरूरी है। उन्हें इसे पूरी तरह से समझने के बाद ही कंपनी के कंपनसेशन पैकेज पर हस्ताक्षर करने चाहिए।

आर्थिक मुश्किल से बचाने के लिए कंपनियां देती हैं कंपनसेशन

टैक्सबडी डॉट कॉम के फाउंडर सुजीत बांगर ने कहा, "कई बार कंपनी बिजनेस के हित में एंप्लॉयीज की संख्या कम करने का फैसला लेती है। इसमें एंप्लॉयीज की कोई गलती नहीं होती।" एंप्लॉयीज को आर्थिक मुश्किल से बचाने के लिए कंपनियां सेवरेंस पैकेज ऑफर करती हैं। इसमें नोटिस पीरियड के दौरान पूरी सैलरी और नौकरी जाने से होने वाले नुकसान की कुछ हद तक भरपाई शामिल होती है। लेकिन, टैक्स के असर के बाद इस सेवरेंस पैकेज की चमक कुछ फीकी पड़ जाती है।

एंप्लॉयमेंट के टर्मिनेशन से जुड़ा पेमेंट इनकम की कैटेगरी में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें