Get App

Gold Silver Outlook: फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद से सोने और चांदी को लगे पंख

घरेलू बाजार में 25 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 12,704 रुपये प्रति ग्राम था, जबकि 22 कैरेट का 11,645 रुपये प्रति ग्राम था। सिल्वर की कीमत 162.90 रुपये प्रति ग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.2 फीसदी चढ़कर 4,147.51 डॉलर प्रति औंस था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 6:28 PM
Gold Silver Outlook: फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद से सोने और चांदी को लगे पंख
इस हफ्ते यूएस रिटेल सेल्स, प्रोड्यूसर प्राइस इनफ्लेशन और जॉबलेस क्लेम्स के डेटा आने वाले हैं।

सोने और चांदी की घरेलू कीमतों में 25 नवंबर को मजबूती देखने को मिली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कमी करने की उम्मीद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक बढ़ी है। डॉलर में मजबूती के बावजूद सोने की चमक बढ़ी है। आम तौर पर डॉलर में मजबूती से सोने की चमक फीकी पड़ती है।

सोना 4100 डॉलर प्रति औंस के पार

घरेलू बाजार में 25 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 12,704 रुपये प्रति ग्राम था, जबकि 22 कैरेट का 11,645 रुपये प्रति ग्राम था। सिल्वर की कीमत 162.90 रुपये प्रति ग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.2 फीसदी चढ़कर 4,147.51 डॉलर प्रति औंस था। यह बीते एक हफ्ते में सोने का सबसे ज्यादा भाव है। 24 नवंबर को भी सोने में 1.8 फीसदी तेजी आई थी। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.2 फीसदी चढ़कर 4,144.70 डॉलर प्रति औंस था।

रेट घटने की उम्मीद से बढ़ रही चमक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें