CGHS: एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS) में 15 साल बाद सबसे बड़े बदलावों का ऐलान कर दिया है। अब लगभग 2,000 मेडिकल पैकेज के नए रेट्स जारी कर दिये हैं। नए रेट्स 13 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। इससे CGHS कार्डहोल्डर्स के लिए प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज पहले से आसान हो जाएगा।