Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आ सकती है बड़ी गिरावट, इस एक्सपर्ट की डराने वाली चेतावनी
Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं, लेकिन एक एक्सपर्ट की चेतावनी है कि जल्द ही गोल्ड में 35% और सिल्वर में 50% तक गिरावट आ सकती है। निवेशकों को इस क्रैश के लिए तैयार रहना चाहिए। जानिए डिटेल।
Gold Silver Price crash: एक्सपर्ट के मुताबिक, गोल्ड और सिल्वर की कीमतें क्रैश हो सकती हैं।
Gold Silver Price: पिछले कई महीनों से सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दोनों कीमती धातुओं का भाव नए रिकॉर्ड हाई के आसपास बना हुआ है। कई ब्रोकरेज और एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड और सिल्वर में तेजी का सिलसिला आगे भी बरकरार रह सकता है।
लेकिन, PACE 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट अमित गोयल की राय इसके ठीक उलट है। उनकी फर्म $2.4 बिलियन से ज्यादा की एसेट मैनेज करती है। गोयल का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर की हाल की तेजी असली कीमत से बहुत ऊपर जा चुकी है, इसलिए जल्द ही क्रैश आ सकता है।
गोल्ड और सिल्वर की मौजूदा कीमतें
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें इस साल कई बार ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी हैं और अब लगभग $4,000 के आसपास हैं। वहीं, सिल्वर $50 के स्तर के करीब है। अगर घरेलू बाजार की बात करें, तो सोमवार 6 अक्टूबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,19,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी का भाव 1,54,900 रुपये प्रति किलोग्राम है।
गोयल ने कहा, 'यह दोनों कीमती धातुओं यानी गोल्ड और सिल्वर में अब तक की सबसे भयंकर पार्टी है। पिछले 40 साल में केवल दो ऐसे मौके आए हैं, जब गोल्ड और सिल्वर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और डॉलर इंडेक्स कमजोर या गिरता हुआ था। उन दोनों मामलों में, इसके बाद गोल्ड और सिल्वर में भारी गिरावट आई।'
रैली के आखिरी चरण के संकेत
गोयल का मानना है कि ये प्रमुख मानसिक स्तर रैली के आखिरी चरण का संकेत हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इन दोनों स्तरों तक पहुंचने की आशंका अगले कुछ दिनों या हफ्तों में बहुत अधिक है। इसके बाद सोने और चांदी में तेज बिकवाली की लहर आ सकती है।'
कितना क्रैश हो सकती है प्राइस
गोयल ने चेतावनी दी कि गोल्ड में 30-35% की गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने 2007–08 और 2011 के उदाहरण दिए, जब बड़ी रैलियों के बाद गोल्ड की कीमतें 45% तक गिर गई थीं। उनका अनुमान है कि यह सुधार लगभग एक साल तक चल सकता है।
सिल्वर में भी गिरावट का खतरा अधिक है। गोयल का कहना है कि सिल्वर में अभी सबसे ज्यादा उन्माद है, इसलिए यह शीर्ष स्तर से कम से कम 50% तक गिर सकता है। अगर सोने का भाव 35% गिरता है, तो कीमत 77,701 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है। वहीं, चांदी की कीमत अगर 50% क्रैश होती है, तो यह 77,450 रुपये प्रति किलो तक आ सकती है।
गिरावट के बाद निवेश
गोयल ने कहा कि गोल्ड लगभग $2,600-$2,700 के स्तर तक गिर सकता है। उस वक्त यह दोबारा इन्वेस्ट करने लायक हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'उस स्तर पर गोल्ड दुनिया का सबसे बेहतरीन निवेश होगा।' सिल्वर के मामले में गोयल ने ज्यादा सतर्कता बरती। उनका कहना है कि वैश्विक मंदी के चलते सिल्वर की लंबी अवधि की संभावनाएं कमजोर हो सकती हैं।
वैश्विक मंदी और सिल्वर
गोयल ने आगे कहा, 'मैं अगले दो से तीन साल में अमेरिका के नेतृत्व में दुनिया में गहरी मंदी देख रहा हूँ। ऐसे में मौजूदा दशक में सिल्वर की मांग पहली बार घटने वाली है।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि फोटोवोल्टाइक, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी इंडस्ट्रीज की मांग भी इस आर्थिक मंदी के प्रभाव को पूरी तरह से नहीं दबा पाएंगी।
जारी रहेगी शॉर्ट टर्म रैली
गोयल का कहना है कि अभी गोल्ड और सिल्वर की कीमतें थोड़ी-थोड़ी तेजी दिखा सकती हैं (short-term rallies), लेकिन यह बढ़ोतरी लंबे समय तक टिकाऊ नहीं है। उनका कहना है कि बाजार में अब बड़ा बदलाव (regime change) आना जरूरी है, यानी कीमतों का पैटर्न बदलने वाला है और बड़ी गिरावट आने वाली है। इसलिए निवेशकों को इस क्रैश के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि इसके बाद ही गोल्ड फिर से लंबी अवधि के लिए एक आकर्षक निवेश बनकर उभर सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।