ITR Refund delay: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर थी। इस बार टैक्सपेयर्स ने कई तरह की तकनीकी दिक्कतों और परेशानियों की शिकायतें कीं, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया। इस साल बड़ी संख्या में रिटर्न फाइल किए, लेकिन कई टैक्सपेयर्स को रिफंड मिलने में दिक्कत हो रही है।
