Get App

ITR Refund delay: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? जानिए अब क्या करें टैक्सपेयर्स

ITR Refund delay: कई टैक्सपेयर्स को ITR का स्टेटस 'Processed' दिखने के बावजूद रिफंड नहीं मिला है। जानिए इसके पीछे की वजहें और वो कदम जिन्हें उठाकर आप अपना टैक्स रिफंड जल्दी हासिल कर सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 5:30 PM
ITR Refund delay: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? जानिए अब क्या करें टैक्सपेयर्स
16 सितंबर तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर दिखा कि 7.53 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए जा चुके थे।

ITR Refund delay: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर थी। इस बार टैक्सपेयर्स ने कई तरह की तकनीकी दिक्कतों और परेशानियों की शिकायतें कीं, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया। इस साल बड़ी संख्या में रिटर्न फाइल किए, लेकिन कई टैक्सपेयर्स को रिफंड मिलने में दिक्कत हो रही है।

16 सितंबर तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर दिखा कि 7.53 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए जा चुके थे। इनमें से 4 करोड़ से ज्यादा रिटर्न प्रोसेस भी हो गए थे। इसके बाद करीब 15 लाख और ITR दाखिल हुए। 5 सितंबर तक कुल 7.68 करोड़ रिटर्न भरे जा चुके थे और करीब 6.11 करोड़ ITRs प्रोसेस हो चुके थे।

इसके बावजूद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके ITR का स्टेटस तो पोर्टल पर 'Processed' दिखा रहा है, लेकिन रिफंड अभी तक बैंक अकाउंट में नहीं आया।

रिफंड नहीं आया तो क्या करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें