Get App

Indian Railway Rule Change: रेलवे ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, लोअर बर्थ और एडवांस रिजर्वेशन में आए बड़े बदलाव

Indian Railway Rule Change: भारतीय रेलवे ने 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है, जिसमें लोअर बर्थ बुकिंग को लेकर सबसे बड़ा नियम बदला है। साथ ही अब रिजर्वेशन खुलने के शुरुआती 15 मिनट केवल आधार लिंक्ड यूजर्स के लिए आरक्षित होंगे।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:25 PM
Indian Railway Rule Change: रेलवे ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, लोअर बर्थ और एडवांस रिजर्वेशन में आए बड़े बदलाव

भारतीय रेलवे ने 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करना है। इनमें लोअर बर्थ का आवंटन, सोने का समय तय करना और एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती शामिल है।

लोअर बर्थ को लेकर नई नीति

रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को लोअर बर्थ की प्राथमिकता देने का नियम जारी रखा है। अगर टिकट बुकिंग के समय लोअर बर्थ नहीं मिलती, तो पात्र यात्री को ऊपरी या मध्य बर्थ दी जाएगी। यात्रा के दौरान अगर कोई लोअर बर्थ खाली हो जाए तो टीटीई उसे पात्र यात्रियों को दे सकता है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग में एक विकल्प भी है, जिससे यात्री केवल तभी टिकट बुक कर सकेगा जब लोअर बर्थ मौजूद हो।

सोने के नियम

रिजर्व्ड कोचों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने का निर्धारित समय रहेगा। इस दौरान लोअर बर्थ वाले यात्री को ही अपनी बर्थ पर सोने का अधिकार होगा, जबकि दिन के समय सभी को सीट पर बैठना होगा। आरएसी टिकटधारक भी दिन में सीट शेयरिंग के तहत विशेष व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें