Get App

क्रिसमस की छुट्टियों में चाहिए सुकून, बर्फ और थोड़ी-सी जादू भरी ठंड? ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन

अगर आप भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार मनाली या शिमला जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों को भूल जाइए। इस क्रिसमस, क्यों न कुछ शांत, सुकून भरी और असली हिमालयी जगहों की ओर चला जाए

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:19 PM
क्रिसमस की छुट्टियों में चाहिए सुकून, बर्फ और थोड़ी-सी जादू भरी ठंड? ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन
अगर आप भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार मनाली या शिमला जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों को भूल जाइए।

अगर आप भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार मनाली या शिमला जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों को भूल जाइए। इस क्रिसमस, क्यों न कुछ शांत, सुकून भरी और असली हिमालयी जगहों की ओर चला जाए। जहा न शोर है, न हड़बड़ी, बस बर्फ, पाइन की खुशबू और सितारों से भरा आसमान हो। हम लेकर आए हैं 5 ऐसी अनएक्सप्लोर्ड हिल डेस्टिनेशन जहां आप अपनी फैमिली, पार्टनर या दोस्तों के साथ क्रिसमस की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। यहां हर जगह का अपना रंग है। कहीं बर्फ में लिपटी ढलानें, कहीं लोकल होमस्टे की गर्माहट, तो कहीं जंगलों की शांति जो दिल तक उतर जाती है।

1. ऑली (Auli, Uttarakhand) - बर्फ और स्कीइंग का शांत स्वर्ग

औली अब धीरे-धीरे मशहूर हो रहा है, लेकिन अब भी भीड़ मनाली या शिमला जैसी नहीं है। सर्दियों में ये पूरा इलाका सफेद बर्फ की चादर में ढक जाता है।

क्या करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें