सेबी ने निवेशकों को डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स को लेकर आगाह किया है। डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स इनवेस्टर्स को बहुत कम अमाउंट से गोल्ड में निवेश करने की सुविधा देते हैं। यहां तक कि इनवेस्टर्स सिर्फ 10 रुपये से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि ये प्लेटफॉर्म्स रेगुलेशन के तहत नहीं आते हैं, जिससे इनके जरिए निवेश करने में रिस्क है।
