8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मोदी सरकार ने आखिरकार 8वें वेतन आयोग की आधिकारिक घोषणा कर दी है। वित्त मंत्रालय ने 3 नवंबर 2025 को इसकी अधिसूचना जारी की, जिससे अब आयोग का काम औपचारिक रूप से शुरू हो सकेगा। इस आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति रंजना देसाई करेंगी। इनके साथ प्रोफेसर पुलक घोष को पार्ट-टाइम सदस्य और पंकज जैन को सदस्य सचिव बनाया गया है। आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में होगा और इसे 18 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। जरूरत पड़ने पर यह आयोग बीच में अंतरिम रिपोर्ट भी दे सकेगा। ये आयोग सैलरी के साथ, भत्ते, बोनस, ग्रेच्युटी की भी समीक्षा करेगा।
