LIC Dhan Varsha plan: एलआईसी ने हाल में एक नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (new life insurance plan) लॉन्च किया। इसमें बोनस,10 गुना सम इंश्योर्ड सहित कई सुविधाओं की पेशकश की गई है। इसके साथ ही, आपको एक ही बार प्रीमियम जमा करना होगा। यानी, बार-बार प्रीमियम जमा करने का झंझट नहीं होगा।
