Get App

LIC Dhan Varsha plan: जमा प्रीमियम पर मिलेगा 10 गुना पैसा, जानिए इस नई पॉलिसी की हर जरूरी डिटेल

LIC की Dhan Varsha पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी पेशकश करती है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 8:54 AM
LIC Dhan Varsha plan: जमा प्रीमियम पर मिलेगा 10 गुना पैसा, जानिए इस नई पॉलिसी की हर जरूरी डिटेल
एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, Dhan Varsha plan में अगर टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति का निधन हो जाता है तो परिवार को कैश सपोर्ट दिया जाता है

LIC Dhan Varsha plan: एलआईसी ने हाल में एक नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (new life insurance plan) लॉन्च किया। इसमें बोनस,10 गुना सम इंश्योर्ड सहित कई सुविधाओं की पेशकश की गई है। इसके साथ ही, आपको एक ही बार प्रीमियम जमा करना होगा। यानी, बार-बार प्रीमियम जमा करने का झंझट नहीं होगा।

LIC की Dhan Varsha पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी पेशकश करती है। एलआईसी धन वर्षा प्लान, LIC की तालिका संख्या में 866 नंबर पर है।

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें अगर पॉलिसी टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति का निधन हो जाता है तो परिवार को कैश सपोर्ट दिया जाता है। मैच्योरिटी की तारीख पर यह बाकी जीवन के लिए पेमेंट की गारंटी देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें