LIC Aadhaar Shila Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC की महिला और लड़कियों के लिए खास योजना है, जिसका नाम है एलआईसी आधार शिला प्लान। यह एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, जीवन बीमा योजना है। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि आप रोजाना 29 रुपये जमा करके 4 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं।
एकमुश्त भुगतान की भी है सुविधा
यह प्लान सुरक्षा के साथ सेविंग की पेशकश करता है और मैच्योरिटी से पहले पॉलिसीहोल्डर की दुखद मृत्यु की स्थिति में उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट भी देता है। इसके अलावा पॉलिसीहोल्डर को मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान की सुविधा भी देता है। इसके अलावा, यह प्लान ऑटो कवर के साथ-साथ लोन फैसिलिटी के जरिये लिक्विडिटी की जरूरतों को भी पूरा करता है।
कितना है बेसिक सम एश्योर्ड
LIC Aadhaar Shila plan के तहत प्रति व्यक्ति न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 75,000 रुपये ले सकते हैं, जबकि अधिकतम सम एश्योर्ड 3 लाख रुपये होता है। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु पर उस परिवार को न्यूनतम इतनी रकम मिलेगी। इस पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल से 20 साल तक हो सकता है। प्रीमियम का हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पेमेंट कर सकते हैं।
मैच्योरिटी पर कैसे मिलेंगे 4 लाख रुपये
अगर आप 20 साल तक हर दिन 29 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में 10,959 रुपये और 20 साल में कुल 2,14,696 रुपये निवेश होगा। इसमें आपको पॉलिसी के मैच्योर होने पर 3 लाख 97 हजार रुपये मिलेंगे। इस पॉलिसी में निवेश कर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है और 20 साल बाद एक मोटी रकम जुटा सकती हैं.
कौन ले सकता है LIC Aadhaar Shila Plan?
-इस योजना में निवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा आठ वर्ष है।
-अधिकतम 55 साल की महिला इस पॉलिसी को ले सकती है।
-वहीं, मेच्योरिटी के समय पॉलिसीहोल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-यह पॉलिसी सेविंग के साथ-साथ लाइफ कवर भी उपलब्ध कराती है।
-इस पॉलिसी के मेच्योर होने पर पॉलिसीहोल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाती है।
-हालांकि, पॉलिसीहोल्डर की मौत होने पर परिवार को सहायता राशि मिलती है।