LIC Jeevan Mangal Policy : यूं तो भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ऐसी कई पॉलिसी हैं, जो रिस्क कवर यानी सुरक्षा और निवेश पर अच्छा रिटर्न दोनों की सुविधा उपलब्ध कराती है। हालांकि, कई निवेशक सुरक्षा और निवेश के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय करना चाहते हैं यानी वे दोनों को मिलाना नहीं चाहते हैं। उनके लिए LIC ने एक खास पॉलिसी पेश की है, जिसका नाम है जीवन मंगल पॉलिसी। इस पॉलिसी में न्यूनतम 60 रुपये के मंथली प्रीमियम सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इस प्लान में आप 50,000 रुपये तक का प्रोटेक्शन ले सकते हैं।
मैच्योरिटी पर पूरा पैसा होगा वापस
LIC की New Jeevan Mangal पॉलिसी एक प्रोटेक्शन प्लान (protection plan) है, जिसमें मैच्योरिटी पर पूरा पैसा वापस हो जाता है। इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यही है। इस पॉलिसी में एक्सीडेंट बेनिफिट (accident benefit) भी शामिल है, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में दोगुना रिस्क कवर मिलता है। यह एक व्यक्तिगत, जीवन और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है।
हर सप्ताह जमा कर सकते हैं प्रीमियम
यह एक टर्म प्लान है। इसमे सालाना, छमाही, तिमाही, मंथली, 15 दिन में या हर सप्ताह प्रीमियम जमा कर सकते हैं।
LIC Jeevan Mangal पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 10,000 रुपये और अधिकतम सम एश्योर्ड 50,000 रुपये है।
न्यू जीवन मंगल पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए। यह पॉलिसी बीमाधारक के 65 साल होने पर मैच्योर होती है। रेगुलर प्रीमियम प्लान के लिए पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल है और सिंगल प्रीमियम के लिए पांच से 10 साल है।
मिलता है टैक्स छूट में लाभ
न्यू जीवन मंगल पॉलिसी में निवेश (LIC New Jeevan Mangal Plan Investment) करने पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट (Tax Free) का लाभ मिलता है। इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। इसके साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाले प्रीमियम के पैसों पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है।