स्टॉक मार्केट में निवेश से लेकर स्माल सेविंग स्कीम अकाउंट्स खुलवाने तक साइड इनकम के कई तरीके हैं। लोग अपनी जरूरतों और रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर निवेश के विकल्पों को तरजीह देते हैं। इसके अलावा अपने खाली समय का उपयोग करके भी आप कुछ एक्स्ट्रा इनकम हासिल कर सकते हैं। इस लिहाज से रेफर और अर्न प्रोग्राम्स इन दोनों तरह से कमी का अच्छा तरीका है। कई कंपनियों के अपने रेफरल प्रोग्राम (referral programme) हैं, जहां एक यूजर किसी खास कंपनी के साथ खाता खुलवाकर लाभ उठाने के लिए अपने दोस्तों को रेफर कर सकता है।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने भी रेफर करो और कमाई करो की सुविधा दी है, जो आपके लिए साइड इनकम का अच्छा सोर्स बन सकती है। इससे आप हर महीने हजारों रुपये तक कमा सकते हैं।
सबसे पहले करना होगा यह काम
इसके लिए आपको सबसे पहले ICICI Direct में एक डीमैट खाता (demat account) खुलवाना होगा। इसके बाद इस ऑफर का लाभ लेने के लिए, आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट की वेबसाइट पर जाना होगा और ‘Refer and Earn’ टैब पर क्लिक करना होगा। शुरुआत करने के लिए आप अपने ब्राउजर पर इस लिंक- https://secure.icicidirect.com/content/referafriendlanding को भी डाल सकते हैं। इस पेज पर जाते ही आप को “Generate referral link and share this personalised link directly with your friends" नोट नजर आएगा। इसके नीचे एक बॉक्स होगा, जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और “Go" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक लिंक क्रिएट हो जाएगा। इस लिंक को अपने दोस्तों के पास भेजिए और कमाई शुरू कर दीजिए।
जानिए कितनी हो सकती है कमाई
ब्रोकरेज फर्म की वेबसाइट के मुताबिक, एक यूजर के ICICIdirect के साथ डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने की स्थिति में रेफरर को 100 रुपये मिलेंगे। अगर यूजर अकाउंट खुलवाने के 30 दिन के भीतर इक्विटी, एफएंडओ या कमोडिटी सेगमेंट में ट्रेड करता है तो रेफरर को अतिरिक्त 400 रुपये भी मिलेंगे। इसका मतलब है कि रेफर किए गए लिंक से अकाउंट खुलवाने और ट्रेडिंग करवाने पर एक व्यक्ति से 500 रुपये तक कमा सकते हैं। आप एक महीने में अधिकतम 100 कस्टमर्स को रेफर कर सकते हैं।
बिना निवेश के हजारों कमाएं
इस प्रकार, यदि आपके रेफरेंस से 10 लोग खाता खुलवाते हैं तो आपको 1,000 रुपये मिलेंगे। इन 10 लोगों में से, यदि पांच एक महीने के भीतर ट्रेडिंग करते हैं तो आपको 2,000 रुपये अतिरिक्त मिल जाएंगे। इस प्रकार आपको एक महीने में 3,000 रुपये मिल सकते हैं। खास बात यह है कि आप को बिना किसी निवेश के यह कमाई होगी।
आपको रेफर किए गए यूजर्स के खाते एक्टीवेट होने के 7 दिन के भीतर ही धनराशि मिल जाएगी।