LIC Saral Jeevan Plan : अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपको रिटायरमेंट के बाद के खर्च की चिंता है तो एलआईसी की एक पॉलिसी आपकी चिंता दूर कर सकती है। हम एलआईसी के एक ने पेंशन प्लान की बात कर रहे हैं, जिसका नाम है जीवन सरल प्लान (LIC Jeevan Saral)। इसमें इनवेस्टर्स के पास प्रीमियम की धनराशि चुनने का विकल्प है। इस प्लान में इनवेस्टर्स 40 वर्ष से 80 वर्ष की उम्र तक निवेश कर सकते हैं।
एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार एलआईसी सरल जीवन प्लान भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है। इसमें निवेशक को एक बार में पैसा जमा करना होता है।
एलआईसी ने कहा है कि इस योजना को एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसमें पॉलिसी होल्डर मंथली, छमाही, तिमाही और सालाना का विकल्प चुन सकता है।
पॉलिसी खरीदने वाले को मेडिकल डिटेल के साथ एड्रेस प्रूफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट देने होंगे। मेडिकल टेस्ट भी किये जाएंगे।
इस पॉलिसी में एन्युटी रेट्स की शुरुआत में ही गारंटी मिलती है और व्यक्ति के जीवनकाल के दौरान पेमेंट होता रहता है। इस प्लान में दो एन्युटी के विकल्प हैं- पॉलिसी पीरियड के बाद ज्वाइंट लाइफ के बने रहने पर आखिर तक जीवित रहने वाले शख्स को परचेज प्राइस का 100 फीसदी रिटर्न मिलता है और दोनों के जीवित नहीं रहने पर नॉमिनी को 100 फीसदी मिल जाता है।
6 महीने बाद मिल सकता है लोन
ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है। ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।
LIC Saral Pension Plan में इनवेस्टमेंट और रिटर्न कैलकुलेटर
Return Calculator: एलआईसी सरल पेंशन स्कीम में इनवेस्टमेंट पर लगभग 5 फीसदी रिटर्न मिलता है। अगर आप 41 वर्ष की उम्र में इस पेंशन प्लान में 2.5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 12,300 रुपये यानी हर महीने 1,025 रुपये पेंशन मिलेगी। 3 लाख रुपये जमा करने पर आपको हर साल 14,760 रुपये या हर महीने 1,195 रुपये पेंशन मिलेगी। वहीं, एक बार में 10 लाख रुपये जमा करने पर आपको पहले एन्युटी ऑप्शन में 58,950 रुपये और दूसरे एन्युटी ऑप्शन में 58,250 रुपये मिलेंगे।