क्या आप ऐसा इंश्योरेंस प्रोडक्ट चाहते हैं जिसमें लाइफ कवर के साथ रिटर्न की गांरटी हो? अगर हां तो आप Max Life Insurance Company के Max Life Smart Fixed Return Digital Plan के बारे में सोच सकते हैं। आइए इस पॉलिसी की डिटेल जानते हैं।
क्या आप ऐसा इंश्योरेंस प्रोडक्ट चाहते हैं जिसमें लाइफ कवर के साथ रिटर्न की गांरटी हो? अगर हां तो आप Max Life Insurance Company के Max Life Smart Fixed Return Digital Plan के बारे में सोच सकते हैं। आइए इस पॉलिसी की डिटेल जानते हैं।
Max Life Smart Fixed-return Digital Plan एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान है। इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधि पांच साल है। इस पॉलिसी में हर महीने न्यूनतम 3,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस पॉलिसी की बिक्री के लिए पॉलिसीबाजार डॉट कॉम से समझौता किया है।
यह Max Life Insurance की नई पॉलिसी है। इसे मैक्स लाइफ के साथ पॉलिसीबाजार की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। न्यूनतम 3000 रुपये के मासिक प्रीमियम के साथ यह पॉलिसी 6.1 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ कवर ऑफर करती है। 6.14 की दर से मिलने वाला रिटर्न टैक्स-फ्री होगा। कंपनी का दावा है कि इनवेस्टर्स अपने शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल के लिए इस पॉलिसी में इनवेस्ट कर सकते हैं।
कंपनी ने स्टेटमेंट में कहा है, "यह पॉलिसी उन युवाओं के लिए बेहतर है, जो जल्द और बाधारहित ऑनलाइन तरीके से इनवेस्ट करना पसंद करते हैं। यह पॉलिसी दूसरी ट्रेडिशनल पॉलिसी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न ऑफर करती है। यंग इनवेस्टर को सेविंग्स के साथ लाइफ कवर का फायदा इसमें मिलता है।"
इस पॉलिसी में मंथली या एनुअली इनवेस्ट किया जा सकता है। नौकरी करने वाले यंग इनवेस्टर्स मंथली प्रीमियम का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। इससे एक बार में ज्यादा प्रीमियम चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए यह उन लोगों के लिए भी ठीक है जो अपनी सैलरी से कुछ पैसा सेविंग्स इंस्ट्रूमेंट में डालना चाहते हैं।
Max Life के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर वी विश्वानंद ने कहा कि मैक्स लाइफ हमेशा कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट पेश करने पर फोकस करती है। डिजिटली फ्लेक्सिबल और इनोवेटिव प्रोडक्ट ऐसे जनरेशन को ध्यान में रख डिजाइन किया गया है जो बीमा कवर के साथ गारंटीड रिटर्न वाला प्रोडक्ट चाहते हैं।
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सीईओ सरबवीर सिंह ने कहा, "कंज्यूमर की हमारी समझ बताती है कि ज्यादातर यंग इनवेस्टर्स शॉर्ट टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट चाहते हैं। इस पॉलिसी में अवधि छोटी होने के साथ गारंटीड रिटर्न की सुविधा है। यह यंग जेनरेशन की जरूरत पूरी करती है।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।