SWITCH : जितनी गाड़ी चलाओ उतना ही दो प्रीमियम, जानिए इस खास मोटर इंश्योरेंस की खूबियां

इरडा (IRDAI) की सैंडबॉक्स स्कीम (Sandbox scheme) के तहत लॉन्च हुआ Edelweiss का SWITCH प्लान पूरी तरह डिजिटल है, जो अच्छी तरह से ड्राइव करने वालों के लिए पैसे की खासी बचत कराने वाला ऑप्शन है

अपडेटेड Jul 05, 2022 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस का यह मोटर इंश्योरेंस सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कस्टमर्स गाड़ी के इस्तेमाल को देखते हुए प्रीमियम का मासिक भुगतान कर सकते हैं

Edelweiss General Insurance SWITCH : एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस (EGI) ने अपनी तरह का अनोखा मोबाइल टेलीमैटिक्स आधारित एक मोटर इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है, जिसे स्विच (SWITCH) नाम दिया गया है। इरडा (IRDAI) की सैंडबॉक्स स्कीम (Sandbox scheme) के तहत लॉन्च हुआ SWITCH प्लान पूरी तरह डिजिटल है, जो अच्छी तरह से ड्राइव करने वालों के लिए पैसे की खासी बचत कराने वाला ऑप्शन है। यह मोटर इंश्योरेंस सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कस्टमर्स गाड़ी के इस्तेमाल को देखते हुए प्रीमियम का मासिक भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह इंश्योरेंस

SWITCH को www.edelweissinsurance.com से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस ने एक प्रेस रिलीज के जरिये कहा कि बीमा खरीदने के बाद कस्टमर्स गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से स्विच ऐप (SWITCH app) डाउनलोड करके अपनी पॉलिसी देख सकते हैं। एडलवाइस ने कहा, ऐप आपकी गति का पता लगाता है और जब गाड़ी चल रही होती है तो खुद ही इंश्योरेंस को एक्टिव कर देता है। यह कस्टमर्स के लिए खासा सुविधाजनक और झंझट से मुक्त है।


Business Idea: ऐसा बिजनेस आइडिया जिसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा, सिंगल यूज प्लास्टिक का है सबसे बड़ा विकल्प

कैसे पैसे बचाएगा यह प्लान

स्विच व्हीकल इंश्योरेंस की इस खूबी से अच्छी ड्राइविंग करने वाले कस्टमर्स के पैसे की बचत होती है।एडलवाइस ने कहा, यह उपयोग आधारित मॉडल न सिर्फ आपके द्वारा तय की गई दूरी की गणना करता है, बल्कि आपकी ड्राइविंग की गुणवत्ता पर भी नजर रखती है। उसके आधार पर आपके प्रीमियम की गणना की जाती है। इस तरह स्विच बाजार में एक बेजोड़ उत्पाद है क्योंकि यह अकेला ऐसा मोटर इंश्योरेंस है जो रियल टाइम आधार पर ड्राइविंग स्कोर देता है और आपके लिए प्रीमियम तय करता है।

Fixed Deposit interest of PNB: पीएनबी ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें ग्राहकों को कहां और कितना होगा फायदा

जब चाहे ऑन करें इंश्योरेंस

इसमें इश्योरेंस की गणना में चालक की उम्र और अनुभव का भी ध्यान रखा जाता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग अपने पॉलिसी कवर को ऑन और ऑफ करने के लिए कर सकते हैं। यानी जिस दिन गाड़ी चला रहे हैं, उस दिन ऑन और नहीं चलाने पर ऑफ किया जा सकता है। हालांकि, आग और चोरी के मामले में पूरे साल वाहनों को कवर किया जाएगा, भले ही उस समय पॉलिसी को ऑफ कर दिया जाए, क्योंकि ये घटनाएं तब भी हो सकती हैं जब वाहन को नहीं चलाया जा रहा हो।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।