Fixed Deposit interest of PNB: पीएनबी ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें ग्राहकों को कहां और कितना होगा फायदा

पीएनबी 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज बढ़ाया है। ये नई दरें आज 4 जुलाई से लागू हो चुकी हैं

अपडेटेड Jul 04, 2022 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
PNB ने FD पर बढ़ाया ब्याज।

Fixed Deposit interest of PNB: पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Fixed Deposit (FD) पर ब्याज बढ़ा दिया है। पीएनबी 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज बढ़ाया है। ये नई दरें आज 4 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। PNB नें ब्याजा दरें 10 से 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 से 0.20 फीसदी तक बढ़ाई है। ये दरें एक से तीन साल की FD पर बढ़ाई है। अभी हाल में एसबीआई, ICICI बैंक और HDFC बैंक ने FD क ब्याज दरें बढ़ाई है। बैंकों ने FD पर ब्याज RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बढ़ाना शुरू किया है।

PNB ने बढ़ाई दरें

एक साल से अधिक और दो साल तक की FD ब्याज बढ़ाया है। पहले इस पर 5.20 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा था, अब इसे बढ़ाकर 5.30 प्रतिशत कर दिया गया है। 2 साल और तीन साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए PNB ने FD पर ब्याज दरों को 20 बीपीएस तक बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अन्य दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।


अब ये है नई दर

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 3.50 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 3.50 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए - 3.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 3.75 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 4.50 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 5.00 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 5.00 प्रतिशत

1 साल: आम जनता के लिए - 5.30 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 5.80 प्रतिशत

1 साल से 2 साल से अधिक: आम जनता के लिए - 5.30 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 5.80 प्रतिशत

2 साल से 3 साल से अधिक: आम जनता के लिए - 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 6.00 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से अधिक: आम जनता के लिए - 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 6.00 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए - 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 6.10 प्रतिशत

1111 दिन: आम जनता के लिए - 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए - 6.00 प्रतिशत

Daily Voice : मैनेजमेंट कमेंट्री और FY24 के आउटलुक पर रखें नजर, पिटे क्वालिटी शेयर अब कराएंगे कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।