Share Market: संडे के दिन आमतौर पर स्टॉक मार्केट बंद रहते हैं, क्योंकि ट्रेडिंग सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक होती है। लेकिन इस बार 1 फरवरी 2026 को हालात अलग हो सकते हैं, क्योंकि इसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट को देखते हुए उम्मीद है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) रविवार को भी खुले रह सकते हैं और ट्रेडिंग सामान्य दिनों की तरह चल सकती है। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पहले भी बजट वाले दिन खुले थे मार्केट
ये पहली बार नहीं होगा जब बजट के दिन मार्केट खुले हों। इससे पहले 1 फरवरी 2025, 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को भी बजट पेश होने के कारण एक्सचेंज खुले थे। आमतौर पर NSE और BSE शनिवार और रविवार दोनों दिन बंद रहते हैं, लेकिन बजट पेश होने पर निवेशकों की सक्रियता को देखते हुए एक्सचेंज विशेष ट्रेडिंग सेशन रखते हैं। इस बार भी यही सिस्टम लागू हो सकता है।
1 फरवरी 2025 को कैसा रहा था बाजार का मूड?
पिछले साल, 1 फरवरी 2025 को जब शनिवार के दिन बजट पेश हुआ था, तब स्टॉक मार्केट खुले थे। उस दिन एक विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित हुआ था जिसमें मार्केट 9:15 बजे से 3:30 बजे तक चला। प्री-ओपन सेशन 9 बजे से 9:08 बजे तक था। बजट 2025 के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। वित्त मंत्री के भाषण के दौरान निवेशक सतर्क रहे और बजट के असर को देखते हुए सेक्टर्स जैसे बीमा, FMCG, रियल एस्टेट, पावर, रेलवे और डिफेंस पर खास नजर रही।
फिलहाल रविवार को मार्केट खोलने का फैसला विचाराधीन है। BSE और NSE जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा करेंगे। अगर मंजूरी मिलती है तो निवेशकों के लिए यह एक और बजट-डे ट्रेडिंग का मौका होगा।