कोटक सिल्वर ईटीएफ ने निवेशकों को मालामाल किया है। इसने तीन साल में निवेशकों का पैसा करीब तीन गुना कर दिया है। इस फंड की शुरुआत दिसंबर 2022 में हुई थी। इस फंड के शानदार प्रदर्शन में बीते कुछ सालों में चांदी की कीमतों में आई तेजी का बड़ा हाथ है। इस साल नवंबर में इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2,630 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था।
तीन सालों में 37% सीएजीआर रिटर्न
अगर आपने Kotak Silver ETF के शुरू होने पर इसमें 10,000 रुपये इनवेस्ट किया होता तो 30 नवंबर, 2025 को आपका पैसा बढ़कर 26,132 रुपये हो गया होता। कोटक म्यूचुअल फंड ने कहा है कि इस फंड ने शुरुआत से लेकर अब तक 37 फीसदी से ज्यादा सीएजीआर रिटर्न दिया है। यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जिसका रिटर्न सिल्वर की कीमतों पर आधारित होता है। इसका आधार एलबीएमए सिल्वर स्पॉट प्राइस है। यह फंड चांदी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश करता है।
चांदी की कीमतों में उछाल का असर
जीतू वालेचा सोनार और अभिषेक बिसेन इस फंड को मैनेज करते हैं। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.45 फीसदी है। चांदी की स्ट्रॉन्ग डिमांड का असर उसकी कीमतें पर पड़ रहा है। इस वजह से इस फंड का प्रदर्शन भी शानदार बना हुआ है। हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि चांदी की कीमतों में बड़ा उतारचढ़ाव आ सकता है। इसका असर इस फंड के प्रदर्शन पर पड़ सकता है। इनवेस्टर्स को अपने फाइनेंशिल एडवाइजर्स की राय के बाद ही इस फंड में निवेश करना चाहिए।
दूसरे सिल्वर ईटीएफ का भी शानदार प्रदर्शन
दूसरे फंड हाउसेज के सिल्वर ईटीएफ का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। एक्सिस सिल्वर ईटीएफ का रिटर्न तीन साल में सालाना 37.67 फीसदी, डीएसपी सिल्वर ईटीएफ का 37.56 फीसदी, निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ का 37.39 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ का 37.32 फीसदी और आदित्य बिड़ला सनलाइफ सिल्वर ईटीएफ का 37.29 फीसदी रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी फंड के पिछले सालों के प्रदर्शन के आधार पर उसमें निवेश का फैसला नहीं लेना चाहिए।
कुछ पैसा सोना या चांदी में लगाने की सलाह
इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स निवेशकों को कुछ पैसा बुलियन यानी सोना और चांदी में निवेश करने की सलाह देते हैं। अगर आपने अब तक बुलियन में निवेश नहीं किया है तो आप गोल्ड या सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर आप चांदी की कीमतों में तेजी का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको चांदी खरीदने, स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ती है। सिल्वर इटीएफ के यूनिट्स की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंजों में होती है।