Credit Cards

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: सिर्फ 436 रुपये में मिलता है 2 लाख रुपये का बीमा कवर, जानिए कैसे उठाएं फायदा

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इसमें सिर्फ एक बार 436 रुपये प्रीमियम भर के 2 लाख रुपये का बीमा कवर हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 28, 2022 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी लेने वाले की मौत के बाद ही लाभ मिलता है।

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: आम आदमी को बेहद कम प्रीमियम में इंश्योरेंस कवर मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इसी के तहत केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत की थी। पहले इस योजना में प्रीमियम 330 रुपये था। जिसे अब बढ़ाकर 436 रुपये कर दिया गया है। इस योजना में लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मौत पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं।

कहने का मतलब ये हुआ कि अगर किसी व्यक्ति की बीमारी या दुर्घटना में मौत होती है। ऐसी स्थिति में जिसके नाम से बीमा है उसके नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपये मिलेंगे। इस योजना में 18 से 50 साल के लोग शामिल हो सकते हैं।

जानिए योजना से जुड़ी अहम बातें


इस योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था। इसके तहत इंश्योरेंस होल्डर्स को 436 रुपये सालाना प्रीमियम राशि के रूप में जमा करना होता है। यह टर्म इंश्योरेंस की तरह काम करता है और हर साल अप्रैल और 31 मई के महीने तक इस योजना की अवधि रहती है। PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी लेने वाले की मौत के बाद ही लाभ मिलता है। यदि पॉलिसीधारक समय पूरा होने के बाद ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है। इस पॉलिसी की शुरुआत 1 जून से होती है, जो कि 31 मई तक वैलिड रहती है। इंश्योरेंस होल्डर्स के बैंक अकाउंट से एक तय तारीख को अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक में अकाउंट होना बेहद जरूरी है।

PM Kisan Samman Nidhi: सरकार सख्त, ऐसे किसानों को वापस करने होंगे पीएम किसान के पैसे, जानिए क्यों

कैसे उठाएं फायदा?

अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है। इस योजना में आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए प्रक्रिया बेहद आसान है। इस बीमा को खरीदने के लिए आप LIC ब्रांच में जाकर अपना इंश्योरेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके आलवा आप https://www.jansuraksha.gov.in से फॉर्म निकालकर फिल करके बैंक में जमा करके भी इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे मिलता है इंश्योरेंस क्लेम?

नॉमिनी को उस इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में क्लेम करना होता है। जिसका इंश्योरेंस है, उसका डेथ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। डिस्चार्ज रिसिप्ट के साथ ही दूसरे जरूरी कागजात देने होते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।