अकसर लोगों की मान्यता होती है कि शॉर्ट टर्म निवेश में अच्छा रिटर्न नहीं मिलता, लेकिन सही जगह निवेश करने पर 1 से 3 साल की अवधि में भी मोटा लाभ कमाया जा सकता है। अगर आप स्टॉक मार्केट की बजाय सुरक्षित विकल्पों की तलाश में हैं, तो आप ऐसे पांच बेहतरीन और सुरक्षित निवेश विकल्पों पर ध्यान दें जो शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न देते हैं।
