दशहरे के मौके पर अपने निवेश पर विजय पाने के लिए सही एसेट एलोकेशन में पैसे लगाए ताकि आपकी कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हो। इस दशहरा आपके निवेश में होने वाली गलतियों को दहन करें और अपने पोर्टफोलियो के रिस्क को मैनेज कर कैसे स्मार्ट निवेशक बन सकते है। बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच अपने निवेश को सुरक्षित कर अपने पोर्टफोलियों को चमका सकते है। चलिए फिर बाजार एक्सपर्ट्स से जानते है कि कैसी मुनाफे के विजयदशमी में हम अपने निवेश को सुरक्षित कर मोटा मुनाफा कमा सकते है।
Paisabazaar की राधिका बिनानी का कहना है कि पिछले 3 सालों में बाजार का शानदार प्रदर्शन किया है। इमर्जिंग मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। निवेशक फंडामेंटल्स में कोई बदलाव नहीं आया है यह जरुर चेक करें। क्योंकि भारत की ग्रोथ स्टोरी बहुत मजबूत है। राधिका बिनानी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बहुत बढ़िया है। सेमिकंडक्टर, डिफेंस सेक्टर में भी आगे तेजी बनती नजर आएगी। हालांकि बाजार में जियोपॉलिटिकल इश्यू को लेकर चिंता बनी हुई है। लेकिन यह बाजार लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाला बाजार है। कम से कम 5 से 10 साल तक व्यू रखें। उन्होंने आगे कहा कि रिस्क के हिसाब से निवेश स्ट्रैटेजी बनाएं। एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें। निवेशक SIP के जरिए निवेश सुरक्षित बनाए।
राधिका बिनानी ने आगे कहा कि कैटेगरी के हिसाब से पोर्टफोलियो में एक्सपोजर रखें। मिड, स्मॉलकैप में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार के वौलेटिलिटी में फिलहाल लार्जकैप बेहतर लग रहे है। लिहाजा लॉर्जकैप में निवेश की सलाह होगी। लार्ज के साथ इंडेक्स फंड में भी निवेश किया जा सकता है।
राधिका ने आगे बताया कि 50-60% एक्सपोजर इक्विटी में रखें। लार्जकैप, फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करें। पोर्टफोलियो में इंडेक्स फंड रखें। 15-20% तक का एक्सपोजर डेट में रखें। साथ ही गिल्ट फंड में निवेश करने की सलाह होगी। निवेशक 10-20% तक का एक्सपोजर गोल्ड, सिल्वर में रखें।
Moneyfront के मोहित गांग ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत करें। लंबी अवधि के लिए निवेश स्ट्रैटेजी बनाएं। निवेश से पहले मार्केट के माहौल का ध्यान रखें। फिलहाल बाजार में जियोपॉलिटिकल इश्यू को लेकर चिंता है। क्रूड के दाम बढ़ते हैं तो चिंता की बात होगी। हालांकि अर्निंग ग्रोथ बहुत उम्मीद नहीं है। पिछले 1 महीने से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कई सेक्टर में वैल्युएशन महंगे है। निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं। बल्कि SIP, STP के जरिए निवेश जारी रखें। अभी बाजार में निवेश करने की सलाह होगी। अगले 3-6 महीने तक बाजार में निवेश करने से आगे अच्छा रिटर्न मिलता दिखेगा।
उन्होंने कहा कि निवेशक अपने लक्ष्य को लेकर फोकस रहें और लंबी अवधि के लिए निवेश स्ट्रैटेजी बनाएं। सिस्टमैटिक, अनुशासन तरीके निवेश प्लानिंग करें. बाजार के उतार-चढ़ाव को लेकर घबराएं नहीं। एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें। लार्ज, स्मॉल, मिडकैप का एक्सपोजर सही रखें ।
मोहित गांग ने कहा कि लार्ज और फ्लेक्सी कैप में निवेश करें। 50-60% एलोकेशन लार्ज, फ्लेक्सी में रखें। 50% मिड, स्मॉल, बैलेंस एडवांटेज में रखें। फिक्स्ड इनकम एलोकेशन अलग रखें। लार्जकैप में पैसिव फंड में निवेश करें। मिड, स्मॉलकैप में एक्टिव फंड में निवेश किया जा सकता है।
निवेश में इन गलतियों से बचें
उन्होंने कहा कि ज्यादातर निवेशक निवेश की प्रक्रिया और लक्ष्य साफ ना रखते है। इमरजेंसी कॉर्पस पर भी ध्यान नहीं दे। अवधि के हिसाब से इक्विटी-डेट का सही रेश्यो ना रखना । फिक्स्ड इनकम का एलोकेशन अलग नहीं रखना। पॉवर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा नहीं उठाना जैसी तमाम गलतियां निवेशक निवेश में करते है जिससे उन्हें बचना चाहिए।
मोहित गांग को ICICI Pru Nifty Next 50 Index,UTI Nifty 200 Momentum 30 Index, DSP Nifty Midcap 150 Quality 50 Index, Bandhan Small Cap Fund और Edelweiss Greater China Equity Off-shore फंड पसंद है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।