भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को अलग अलग तरह की इनवेस्टमेंट योजनाओं की पेशकश करता है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) भी है। हालांकि 30 सितंबर इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख है। एसबीआई वीकेयर स्कीम सीनियर्स सिटीजन्स 5 से 10 साल की अवधि पर सबसे ज्यादा है। इस एफडी स्कीम को साल 2020 में ग्राहकों के लिए पेश किया गया था।
SBI WeCare में ग्राहकों को मिलता है ज्यादा फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक पब्लिक के लिए कार्ड रेट पर 50 बीपीएस का एक्स्ट्रा प्रीमियम यानी पब्लिक के लिए कार्ड रेट पर 100 बीपीएस का फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत एफडी पर मंथली या फिर हर तीसरे महीने के आधार पर दिया जाएगा। वहीं मेच्योरिटी पर ब्याज को टीडीएस घटा कर ग्राहकों के खाते में जमा किया जाता है।
कब तक कर सकते हैं इस एफडी में निवेश
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस खास एफडी स्कीम में ग्राहक 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की यह योजना सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा देती है। वहीं एसबीआई की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की अवधि के लिए 3.50% और 7.50% के बीच है। वहीं इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसमें टीडीएस काटा जाता है। आईटी नियमों के अनुसार कर कटौती से छूट के लिए जमाकर्ता द्वारा फॉर्म 15जी/15एच जमा किया जा सकता है।
ये बैंक भी बुजुर्गों को दे रहा है ज्यादा ब्याज का फायदा
प्राइवेट सेक्टर का प्रमुख बैंक ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल से ज्यादा की अवधि के लिए गोल्डन इयर्स एफडी की पेशकश करता है। इस खास एफडी में ग्राहकों को 0.50 फीसदी प्रीमियम के ऊपर 0.10 फीसदी एक्स्ट्रा प्रीमियम का फायदा मिलता है। इस योजना के तहत ग्राहकों को 7.70 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है।