Get App

Father's Day 2022: शर्ट, पेन या परफ्यूम नहीं इस बार अपने पिता को दें फाइनेंशियल गिफ्ट, यहां से लें पूरी जानकारी

Father's Day 2022: हम आपको ये सलाह देंगे कि इस फादर्स डे अपने पिता को ऐसा गिफ्ट दें, जो उनके आने वाले समय में काफी काम आ सके। ऐसे में कोई फाइनेंशियल गिफ्ट ही आपके पिता कि लिए एक स्पेशल गिफ्ट साबित होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 8:41 PM
Father's Day 2022: शर्ट, पेन या परफ्यूम नहीं इस बार अपने पिता को दें फाइनेंशियल गिफ्ट, यहां से लें पूरी जानकारी
Father's Day पर इस बार अपने पिता को दें फाइनेंशियल गिफ्ट

Father's Day 2022: पद्ममापुराण में एक श्लोक है- पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः। पितरि प्रीतिमापन्ने प्रीयन्ते सर्वदेवताः॥ इसका मतलब है, "पिता ही धर्म है, पिता ही स्वर्ग है और पिता ही सबसे श्रेष्ठ तपस्या है। पिता के प्रसन्न हो जाने पर सारे देवता प्रसन्न हो जाते हैं।" उसी पिता को समर्पित हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है।

इस साल फादर्स डे 19 जून को पड़ रहा है। इस दिन कई लोग अपने पिता को नए-नए तोहफे देकर उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हैं। अमूमन लोग पिता को शर्ट, पैन, डायरी या उनसे या उनके काम से जुड़ी चीजें हीं गिफ्ट करते हैं।

गिफ्ट एक पैसे का हो या एक लाख का, उसकी अहमियत उसकी कीमत से कई गुना होती है। इसलिए हम आपको ये सलाह देंगे कि इस फादर्स डे अपने पिता को ऐसा गिफ्ट दें, जो उनके आने वाले समय में काफी काम आ सके।

ऐसे में कोई फाइनेंशियल गिफ्ट ही आपके पिता कि लिए एक स्पेशल गिफ्ट साबित होगा। इसमें आप अपने पिता को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, म्‍यूचुअल फंड में अपनी तरफ से निवेश और किसी वित्‍तीय सलाहकार की सेवाएं उपलब्‍ध करा कर उनका फदर्स डे स्पेशल बना सकते हैं। इससे उन्हें न सिर्फ वित्तीय बल्कि मानसिक राहत भी मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें