Father's Day 2022: पद्ममापुराण में एक श्लोक है- पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः। पितरि प्रीतिमापन्ने प्रीयन्ते सर्वदेवताः॥ इसका मतलब है, "पिता ही धर्म है, पिता ही स्वर्ग है और पिता ही सबसे श्रेष्ठ तपस्या है। पिता के प्रसन्न हो जाने पर सारे देवता प्रसन्न हो जाते हैं।" उसी पिता को समर्पित हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है।