मौजूदा समय में कई सारे प्राइवेट और सरकारी बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों (FD Scheme) पर ग्राहकों को बेहद ही शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों को इस वक्त काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। इसी लिस्ट में अब एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी शामिल हो गया है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों (FD Scheme) पर ग्राहकों को 9% से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑफर कर रहा FD पर शानदार इंटरेस्ट रेट
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों (FD Scheme) पर ग्राहकों को 9.01% के हिसाब से मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। इस इंटरेस्ट रेट का फायदा वरिष्ठ नागरिकों की कटोगरी में आने वाले ग्राहकों को मिलेगा। वहीं जनरल कटेगरी में आने वाले लोगों के लिए इंटरेस्ट रेट 8.41% सालाना है। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल में मेच्योर होने वाली एफडी स्कीमों की पेशकश कर रहा है।
कितने दिनों की एफडी पर मिलेगा मैक्सिमम इंटरेस्ट का फायदा
यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि वरिष्ठ नागिरकों को 9.01% मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट और जनरल ग्राहकों को 8.41% का मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट का बेन्फिट 1000 दिनों की अवधि वाली एफडी पर मिलेगा। एक बयान जारी करते हुए फिनकेयर ने कहा कि हम बुजुर्गों के लिए वित्तीय जरूरतों को समझते हैं और वरिष्ठ नागरिकों को उनकी बचत पर मैक्सिमम इंटरेस्ट का फायदा देना चाहते हैं। फिनकेयर का लक्ष्य जनरल ग्राहकों को 8.41% का मैक्सिमम इंटरेस्ट देकर उनको बचत और निवेश के लिए प्रेरित करना है। फिनकेयर एसएफबी के एमडी और सीईओ राजीव यादव ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम ब्याज दरों की पेशकश करके खुश हैं। फिनकेयर एसएफबी में, हम अपने सभी ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग समाधान प्रदान करने में विश्वास करते हैं और यह हमारे लक्ष्य की तरफ एक कदम है। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक इन आकर्षक दरों का लाभ उठाएंगे और अपनी वित्तीय भलाई के लिए फिनकेयर एफडी में निवेश करेंगे।
कितने दिनों की एफडी पर मिल रहा कितना ब्याज
फिनकेयर 500 दिनों की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 8.35% और सामान्य ग्राहकों को 7.75% इंटरेस्ट रेट की पेशकश भी करता है। जबकि 750 दिनों की एफडी पर बुजुर्गों के लिए इंटरेस्ट रेट 8.71% और सामान्य व्यक्तियों के लिए 8.11% है। 7 दिनों से लेकर 84 महीनों तक की एफडी पर इंटरेस्ट रेट सामान्य व्यक्तियों के लिए ब्याज दर 3% से 8.41% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.60% से 9.01% तकहै। फिनकेयर में, ग्राहक अपनी निजी जरूरतों के हिसाब से कर-बचत और संचयी जमा जैसे विभिन्न विकल्पों को भी चुन सकते हैं।
IPO लाने की प्लानिंग कर रहा है फिनकेयर
फिनकेयर ने कहा कि वह अपने कस्टमर्स को सबसे अच्छी बैंकिंग सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे टॉप परफॉर्मेंस करने वाले छोटे वित्त बैंकों में से एक के रूप में मान्यता मिली हुई है। एसएफबी फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉजिट पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के अलावा चालू और बचत खातों, सोने पर कर्ज और संपत्ति पर कर्ज सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। इसके अलावा फिनकेयर अपना IPO लाने की भी प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए बैंक ने सेबी के पास अपने दस्तावेज जमा करा दिये हैं।