Get App

PF खाताधारकों के लिए गुड न्यूज, अगले साल से सीधे ATM से निकाल सकेंगे प्रोविडेंट फंड का पैसा

EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। अगले साल से पीएफ खाताधारक अपने पीएफ की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने 11 दिसंबर को यह ऐलान किया। लेबर मिनिस्ट्री देश की एक बड़ी वर्कफोर्स को बढ़िया सर्विस उपलब्ध कराने के लिए अपने आईटी सिस्टम्स को अगग्रेड कर रही है। लेबर सेक्रेटरी ने बताया, 'हम सदस्यों द्वारा फाइल की गई क्लेम को तुरंत सेटल कर रहे हैं और ईज ऑफ लिविंग को इंप्रूव करने के लिए प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। अब एक क्लेम करने वाला लाभार्थी अपने क्लेम की रकम सीधे एटीएम से पा सकता है। इससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी'

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 9:47 PM
Story continues below Advertisement
। EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में करीब 7 करोड़ एक्टिव कंट्रीब्यूटर्स हैं।

EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। अगले साल से पीएफ खाताधारक अपने पीएफ की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने 11 दिसंबर को यह ऐलान किया। लेबर मिनिस्ट्री देश की एक बड़ी वर्कफोर्स को बढ़िया सर्विस उपलब्ध कराने के लिए अपने आईटी सिस्टम्स को अगग्रेड कर रही है। लेबर सेक्रेटरी ने बताया, 'हम सदस्यों द्वारा फाइल की गई क्लेम को तुरंत सेटल कर रहे हैं और ईज ऑफ लिविंग को इंप्रूव करने के लिए प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। अब एक क्लेम करने वाला लाभार्थी अपने क्लेम की रकम सीधे एटीएम से पा सकता है। इससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी।'

नए साल में दिखेगा बड़ा बदलाव

लेबर सेक्रेटरी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, 'सिस्टम्स लगातार अपग्रेड हो रहे हैं। हर 2 से 3 महीने में आपको महत्वपूर्ण इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे। मुझे विश्वास है कि जनवरी 2025 से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जब हमारे पास ईपीएफओ में आईटी 2.1 वर्जन होगा।' उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य EPFO के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारे बैंकिंग सिस्टम के समान लेवल तक लाना है। EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में करीब 7 करोड़ एक्टिव कंट्रीब्यूटर्स हैं। लेबर सेक्रेटरी ने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने के लिए EPFO सर्विसेज में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों की भी सराहना भी की।

गिग वर्कर्स को मिलेंगे ये फायदे


गीग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की योजनाओं के बारे में लेबर सेक्रेटरी ने कहा कि इस सिलसिले में प्रगति एडवांस स्टेज में है, लेकिन उन्होंने कोई टाइमलाइन बताने से परहेज किया। उन्होंने कहा, 'बहुत काम हुआ है और हमने एक योजना की रूपरेखा तैयार की है, जिसे अब अंतिम रूप दिया जाएगा। इन बेनेफिट्स में मेडिकल हेल्थ कवरेज, पीएफ और विकलांगता के मामले में वित्तीय सहायता शामिल हो सकती है।' गीग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभ प्रदान करने के लिए एक फ्रेमवर्क का प्रस्ताव देने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधियों वाली एक समिति का गठन किया गया है। गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को पहली बार 2020 के सामाजिक सुरक्षा संहिता में परिभाषित किया गया था।

कम हुई है बेरोजगारी

लेबर सेक्रेटरी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि बेरोजगारी दर में गिरावट आई है। उन्होंने कहा, '2017 में बेरोजगारी दर 6 पर्सेंट थी। आज यह घटकर 3.2 पर्सेंट रह गई है। इसके अलावा, हमारी वर्कफोर्स बढ़ रही है। वर्क फोर्स की भागीदारी दर बढ़ रही है। वर्कर पार्टिसिपेशन रेशियो यह दिखाता है कि वास्तव में कितने लोग कार्यरत हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 11, 2024 9:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।