केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस (Post Office) की छोटी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि खाता योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र और सभी टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अप्रैल से जून क्वार्टर के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है। हालांकि, सरकार ने इस अवधि के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना के लिए ब्याज दर को 7.1 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। अब पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज में इजाफा करने का ऐलान किया है। मंत्रालय ने एक अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में .70 बीपीएस की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी का कर दिया है। किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर को 7.2 फीसदी से 7.5 फीसदी का कर दिया गया है।
टाइम डिपॉजिट पर भी बढ़ाया गया ब्याज
सरकार ने पिछली तिमाही में एक, दो, तीन और पांच साल की सावधि जमा पर भी ब्याज दर 6.6 प्रतिशत, 6.8 प्रतिशत, 6.9 प्रतिशत, 7.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत, 6.9 प्रतिशत, 7.0 और 7.5 प्रतिशत का कर दिया है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम पर ब्याज दर को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 का कर दिया है। साथ ही नेशनल सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दर को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी का कर दिया गया है। वहीं सुकन्या समृद्धि स्कीम पर भी अब 7.6 फीसदी की बजाय 8 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा। सरकार ने पिछले नौ महीनों में तीसरी बार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। अभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 4 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच है।