Senior Citizen Fixed Deposit Rate: सीनियर सिटिजन अगर FD पर ज्यादा ब्याज का फायदा उठाना चाहते हैं तो उनके पास सिर्फ आज तक का मौका है। ICICI Bank ने सीनियर सिटिजंस के लिए 20 जनवरी 2022 को स्पेशल FD स्कीम शुरू की थी जो आज यानी 8 अप्रैल को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत 8 अप्रैल तक 2 करोड़ रुपये से कम के Fixed Deposit (FD) कराने पर सीनियर सिटिजन को स्पेशल इंटरेस्ट रेट मिलेगा। इस स्कीम में FD कम से कम 5 साल के लिए कराना होगा।
क्या है इस स्कीम में खास?
सामान्य तौर पर सीनियर सिटिजंस को हर बैंक सामान्य से ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। ICICI Bank भी अपने बुजुर्ग ग्राहकों को सामान्य से आधा फीसदी (0.50%) ज्यादा ब्याज दे रहा है। लेकिन इस खास FD स्कीम में 0.50% के अलावा 0.25% का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। लेकिन इसके लिए आज ही FD करानी होगी। इस हिसाब से देखें तो अगर सीनियर सिटिजंस आज ICICI Bank में 5 साल के लिए 2 करोड़ रुपए से कम का FD कराते हैं तो उन्हें सामान्य से 0.75% (0.50%+0.25%) ज्यादा ब्याज मिलेगा।
पुरानी स्कीम रिन्यू कराने पर भी मिलेगा फायदा
अगर आज सीनियर सिटिजंस कोई पुराना FD रिन्यू कराते हैं तो भी उन्हें ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा।
ICICI बैंक की स्पेशल FD स्कीम पर इंटरेस्ट रेट
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI बैंक की स्पेशल FD स्कीम-ICICI बैंक गोल्डन ईयर्स FD स्कीम- 80 bps ज्यादा इंटरेस्ट रेट देता है। ICICI बैंक गोल्डन ईयर FD स्कीम 6.30% प्रति वर्ष का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये ऑफर 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की अवधि वाली FD पर लागू है जो कि 2 करोड़ रुपये से कम हो।
बैंक ने यहां भी बढ़ाई दरें
बैंक ने पिछले महीने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 5-10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी। ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर की गई। ये ब्याज दरें 1 साल से 2 साल तक एफडी पर बढ़ाई गई है। एफडी पर बैंक पिछले 4.10% की तुलना में 4.20% की दर से ब्याज दे रहा है।